Ather Rizta S Vs OLA S1 X: फास्ट चार्जिंग से लुक और डिजाइन तक, कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?
Ather Rizta S और OLA S1X दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिन्हें हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. Ather Rizta S एक फैमिली ओरिएंटेड स्कूटर है जबकि OLA S1X तीन वैराइटी ऑप्शन के साथ आता है.
Ather Rizta S vs OLA S1X Electric Scooters Comparison: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगो का भरोसा बढ़ा है, ऑटोमेकर कंपनियों के साथ-साथ सरकार भी EVs को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. बढ़ती डिमांड को देखते हुए बाजार में तेजी से नये इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री हो रही है. हाल ही में एथर ने अपना Ather Rizta S को लॉन्च किया है. ये एक फैमिली ओरिएंटेड स्कूटर है. आज हम आपको इसकी तुलना इसके कंप्टीटर OLA S1X से करेंगे, जो तीन वेरिएंट ऑप्शन के साथ बाजार में मौजूद है. प्राइस टैग के हिसाब से भी लगभग सेम है. चलिए देखते हैं Ather Rizta S और OLA S1X का फुल कंपेरिजन, ताकि आपको खरीदना हो तो अपने हिसाब से दोनों में से एक ऑप्शन का चुनाव करने में सहूलियत मिल सके.
लुक और डिजाइन के मामले में Ather Rizta S का लुक TVS iqube की तरह देखने को मिल जाएगी. वहीं, OLA S1X कंपनी की अन्य गाड़ियों की तरह ही देखने को मिलेगी. इस स्कूटर में आपको बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.
कितनी है बैटरी लाइफ?
Ather Rizta S में 2.9KWH की बैटरी मिलती है. कंपनी इस बैटरी पैक से 125 किमी आई़डीसी रेंज क्लेम करती है. वहीं, OLA S1X में 4KWH की बैटरी देखने को मिलती है, जिसकी मदद से कंपनी 190 किमी का आईडीसी रेंज क्लेम करती है.
कैसा है मोटर?
Ather Rizta S में 4.4KW की मोटर देखने को मिलती है. वहीं, OLA S1X 6KW का मोटर मिल जाता है. बात करें टॉप स्पीड की तो Ather Rizta S में 80 किमी प्रति घंटे है, जबकि OLA S1X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है.
ब्रेक पर भी डालें नजर
ब्रेक की बात करें तो फ्रंट में Disk Brake और रियर में Drum Brake देखने को मिल जाएगा. OLA S1X में दोनों जगह Drum Brake देखने को मिल जाएगा. दोनों ही गाड़ियों में 12 इंच के टायर भी देखने को मिल जाएंगे.
चार्जिंग में कौन सा स्कूटर बेस्ट?
चार्जिंग की बात करें तो एथर की इलेक्ट्रिक बाइक में 350w का चार्जर दिया जाएगा, जिससे चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगेगा. वहीं, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 750w का चार्जर मिलेगा, जिससे गाड़ी 6 घंटे में चार्ज हो जाएगी.
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी पासकी
Ather Rizta S में आपको की-फीचर नहीं मिलेगा. इसमें आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा. लेकिन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पास-की मिल जाता है.
कितनी है वारंटी?
कंपनी Ather Rizta S की वारंटी 3 साल और 30 हजार किमी की वारंटी ऑफर करती है, जबकि OLA S1X की बैटरी 8 साल और 80 हजार किमी वारंटी और व्हीकल की वारंटी 3 साल और 30 हजार किमी की मिल जाती है.
जानें दोनों की कीमत?
Ather Rizta S की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है. वहीं, OLA S1X की कीमत 99,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें-