Car Sales Report June 2023: जून 2023 यानि पिछले महीने लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज का रुतबा जारी रहा और कंपनी ने सबसे ज्यादा 1,010 गाड़ियों की बिक्री की. जोकि मार्केट का 0.34 फीसद हिस्सा रहा. जबकि इसी महीने 2022 में कंपनी ने 977 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसके अलावा मर्सिडीज बेंज इकलौती कंपनी है जो घरेलू बाजार में लग्जरी गाड़ियों की बिक्री के मामले में 1,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई.


बीएमडब्ल्यू जून 2023 सेल्स रिपोर्ट


वहीं दूसरे नंबर पर बीएमडब्ल्यू रही जिसने पिछले महीने 971 यूनिट्स की बिक्री की. कंपनी ने इसी हफ्ते अपनी एक्स-5 को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 93.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी. कंपनी थोड़ी सी बढ़त के साथ पिछले महीने 0.33 फीसद मार्केट शेयर पर कब्जा करने में कामयाब रही.




जैगुआर लैंड रोवर जून 2023 सेल्स रिपोर्ट


तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी गाड़ी जैगुआर लैंड रोवर रही. पिछले महीने कंपनी ने भारत में अपने 267 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि पिछले साल इसी महीने में बिके 180 यूनिट्स के मुकाबले ज्यादा हैं.




वॉल्वो जून 2023 सेल्स रिपोर्ट


इस लिस्ट में अगला नाम वॉल्वो का है, जिसने जून 2023 में 146 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि इसी समय पिछली साल कंपनी ने 111 कारों को बेच था, जो कंपनी की बिक्री में 0.05 फीसद की बढ़ोतरी है.




ऑडी जून 2023 सेल्स रिपोर्ट


पांचवे नंबर पर ऑडी मौजूद है. हालांकि कंपनी की तरफ से CBU रुट की तरफ से बिक्री की गयी गाडियों की जानकारी दी गयी है, जो 119 यूनिट्स बिक्री की है. जिन्हें कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में बेचा है.




पोर्शे जून 2023 सेल्स रिपोर्ट


और छठवें नंबर पर लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी पोर्शे रही, जिसने घरेलू बाजार में अपनी कुल 41 यूनिट्स की बिक्री, जोकि पिछले साल के मुकाबले कम रही. कंपनी ने जून 2022 में 60 यूनिट्स की बिक्री की थी.




यह भी पढ़ें- Traffic Challan: बड़ा आसान है ट्रैफिक चालान से बचना, यकीन न हो तो ये ट्रिक्स आजमाकर देख लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI