Audi के इन इलेक्ट्रिक एसयूवी पर मिल रहे धांसू ऑफर्स, तीन साल चलाने के बाद कंपनी को वापस बेच सकेंगे कार
Audi e-tron और e-tron Sportback भारत में 22 जुलाई को लॉन्च की जाएंगी. इससे पहले कंपनी ने इन पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है. आइए जानते हैं इन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron और e-tron Sportback इस 22 जुलाई को लॉन्च करेगी. कंपनी ने बताया कि वह ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत कई नए मॉडल की पेशकश भी करेगी. वहीं लॉन्च से पहले कंपनी ने इन पर कई आकर्षक ऑफर्स का ऐलान किया है. इसमें अगर कस्टमर्स खरीदने के तीन साल के अंदर दोबारा कंपनी को बेच सकेंगे. आइए जानते हैं इस पर और क्या-क्या ऑफर्स मिल रहे हैं.
कंपनी का दोबारा बेच सकेंगे कार
Audi ने इन लग्जरी कारों पर कई तरह के क्यूरेटेड ओनरशिप प्रोग्राम का ऐलान किया है. इसमें दो से पांच साल का स्पेशल सर्विस प्लान, एक्सटेंडेड वारंटी और बाइबैक प्लान को शामिल किया गया है. इस प्लान के तहत e-tron और e-tron Sportback को कस्टमर्स खरीदने के तीन साल के अंदर अगर बेचना चाहते हैं साथ ही फ्यूचर मॉडल घर लाना चाहते हैं तो उनके पास कंपनी को ये कार बेचने का ऑप्शन मिलेगा. इसके तहत दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी और आठ साल की हाई-वोल्टेज या 160,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी.
मिलेगा पांच साल रोड असिस्टेंस
कंपनी के मुताबिक ये सर्विस प्लान चार से पांच साल के लिए अवेलेबल होंगे जो कि उन स्कीम्स के तहत होंगे जो कस्टमर्स सलेक्ट करेंगे. इनमें सर्विस कॉस्ट, ब्रेक, सस्पेंशन का मैंटेनेंस और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. साथ ही एक्सटेंडेड वारंटी 2+2 साल या 2+3 साल के पीरियड के लिए अवेलेबल होगी. यही नहीं अगर बीच रास्ते में आपकी गाड़ी खराब हो जाती है तो कंपनी पांच साल का रोड असिस्टेंस भी ऑफर कर रही है.
इतनी है रेंज
Audi e-tron में दो इलेक्ट्रिक मोटर का यूज किया गया है. पहला मोटर फ्रंट एक्सेल में लगाया गया है जो 309 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है. यह लग्जरी कार अधिकतम 408 BHP की पॉवर देता है. इसमें 95 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 400 किलोमीटर की रेंज देता है. ये कार सिर्फ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. इसकी टॉप स्पीड 200 KMPH है.
इनसे होगा मुकाबला
ऑडी इंडिया पहले पिछले साल के अंत में ई-ट्रॉन की पेशकश करने जा रही थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें बदलाव करना पड़ा. वहीं ऑडी की इन कारों का भारत में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कंपनियों से होगा. भारत में इन दोनों कंपनियों की लग्जरी कारें काफी पॉपुलर हैं.
ये भी पढ़ें
Car Buying Tips: कार खरीदते वक्त रखें ध्यान, नहीं आएं इन ‘लग्जरी फीचर्स’ के झांसे में