Audi Cars Price: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक मॉडल्स की कीमतों में 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान किया है. ये बढ़ी हुई कीमतें 1 मई 2023 से लागू होंगी. इससे पहले भी कंपनी अपनी ऑडी क्यू8 सेलिब्रेशन, ऑडी आरएस5 और ऑडी एस5 की कीमतों में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर चुकी है.


टैक्स और इनपुट कॉस्ट की वजह से बढ़ी कीमतें


ऑडी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर बोलते हुए ऑडी इंडिया के हैड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि, ऑडी के रूप में हमारी कोशिश हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतर देने की होती है, लेकिन कस्टम ड्यूटी और इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी की वजह से कीमत में वृद्धि करना हमारी मजबूरी है. हालांकि हमने अलग-अलग लेवल पर अपने स्तर पर इसे काफी कम किया है, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए कीमतों में बढ़ोत्तरी करना जरूरी हो गया है.


दुनियाभर में मौजूद है ऑडी


ऑडी ग्रुप, सबसे सफल प्रीमियम, लग्जरी ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक है. जो ऑडी, बेंटले, लेम्बोर्गिनी और डुकाटी के रूप में 13 देशों में 22 लोकेशन पर मौजूद है. ऑडी और इसके पार्टनर्स पूरी दुनिया में 100 से ज्यादा जगहों पर उपलब्ध हैं.


ऑडी ग्रुप ने 2022 बेचीं इतनी गाड़ियां


2022 में ऑडी ग्रुप ने 1.61 मिलियन ऑडी गाड़ियां, 15,174 बेंटले गाड़ियां, 9,233 लेम्बोर्गिनी गाड़ियां और 61,562 डुकाटी बाइक्स की डिलीवरी की. वहीं फिस्कल ईयर 2022 में ऑडी ग्रुप ने कुल 61.8 बिलियन का रिवेन्यू प्राप्त किया, जिसमें वर्ल्ड वाइड कुल प्रॉफिट 7.6 बिलियन रहा.  


2022 में पूरी दुनिया में ऑडी ग्रुप के लिए 87,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने काम किया, जिसमें 54,000 से ज्यादा ऑडी एजी जर्मनी में ही थे. अपने आकर्षक ब्रांड, नए मॉडल्स, इनोवेटिव मोबिलिटी, ग्राउंड ब्रेकिंग सर्विसेज के साथ, ये ग्रुप स्टेप-बाय-स्टेप अपना रास्ता सस्टेनेबल, इंडिविजुअल और प्रीमियम मोबिलिटी की तरफ बढ़ रहा है.


यह भी पढ़ें- भारत में 4 नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है निसान, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI