Audi Ultra Fast EV Charger in Mumbai: जर्मन की लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर, ऑडी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में भारत में पहला अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन इनस्टॉल कर दिया है. इसे चार्जज़ोन के साथ डेवलप किया गया है, जिसमें 450kW चार्जर 500-AMP लिक्विड-कूल्ड गन के जरिये, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को 360kW की पावर प्रदान करता है.
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, 114 kWh बैटरी से लैस ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन, घरेलू बाजार में सबसे बड़े पैसेंजर व्हीकल में से एक है. जिसे इस अल्ट्रा फास्ट चार्जर से 26 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
इस 'ई-ट्रॉन हब' को ऑपरेट करने के लिए छत पर, ग्रीन एनर्जी के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया गया है. जिससे ईवी चार्जिंग की प्रक्रिया और ज्यादा टिकाऊ हो जाती है.
अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन में फास्ट चार्जिंग के लिए हाई पावर वाली गन का प्रयोग किया जाता है. ई-ट्रॉन मालिकों के लिए एक लाउंज और मदद के लिए ट्रेंड कर्मचारी मौजूद हैं. इसके अलावा, ई-ट्रॉन मालिक 'मायऑडी कनेक्ट' ऐप के जरिये भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अब तक, ऑडी इंडिया ने भारत के 73 शहरों में डीलरशिप और स्ट्रेटेजिक लोकेशन पर 140 से ज्यादा चार्जर इनस्टॉल कर दिए हैं. इस समय, ऑडी इंडिया भारत में छह इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है, जोकि Q8 50 ई-ट्रॉन, Q8 55 ई-ट्रॉन, Q8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी हैं.
इसके अलावा ऑडी इंडिया ने जनवरी 2024 से भारतीय बाजार में अपनी पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी का भी एलान कर दिया. जिसके चलते 2024 में ऑडी की कारों की कीमत में 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में ऑडी ने 5,530 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की.
यह भी पढ़ें- Maruti 800 लॉन्च के पूरे हुए 40 साल... जानें कैसा रहा जमीन से बुलंदियों तक का सफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI