Audi Cars: पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी भारतीय बाजार में इस साल की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा (126%) की बढ़त के साथ 1,950 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. जबकि पिछले साल 2022 में इसी समय कंपनी ने 862 यूनिट्स की बिक्री की थी.
एसयूवी गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा
ऑडी इंडिया के हेड, बलबीर सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया, कि इस समय कंपनी के लाइनअप में 16 मॉडल्स हैं. जिनमें एसयूवी पोर्टफोलियो सबसे मजबूत स्थिति में है. जिसकी कुल बिक्री में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक के लिए भी देश में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. हम इस समय आगे बढ़ रहे हैं और इस साल अपनी गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री करेंगे, इसका पूरा भरोसा है.
22 आउटलेट्स से हो रही बिक्री
ऑडी भारतीय बाजार में अपने 22 डीलरशिप के जरिये अपनी गाड़ियों की बिक्री कर रही है. इन गाड़ियों में ए4, ए6, ए8 एल, क्यू3, क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू5, क्यू7, क्यू8, एस5 स्पोर्ट बैक, आरएस5 स्पोर्टबैक, आरएसक्यू8, ई-ट्रोन 50, ई-ट्रोन 55, ई-ट्रोन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रोन जीटी और आरएस ई-ट्रोन जीटी हैं.
ऑडी प्री-ओन्ड कार्स
ऑडी भारत में अपने प्री-ओन्ड कार बिजनेस, ऑडी अप्रूव्ड प्लस को भी जारी रखेगी. इसमें लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जिसके इस साल के आखिर तक 25 फैसिलिटीज के होने की उम्मीद है.
क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक होंगी महंगी
हाल ही में कंपनी अपनी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक गाड़ियों पर 1.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा कर चुकी है. ये बढ़ी हुई कीमतें 1 मई से लागू होंगी. कीमत बढाने की वजह कस्टम ड्यूटी और इनपुट कॉस्ट में हुई वृद्धि को बताया गया है.
यह भी पढ़ें- Wheel on Web: टोयोटा के 'व्हील ऑन वेब' प्लेटफार्म से अब घर बैठे खरीद सकते कार, साथ में मिलती हैं ये सुविधाएं
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI