Audi Q8 Limited Edition Launch: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने Q8 का एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.18 करोड़ रुपये रखी गई है. त्यौहारी सीजन से पहले यह लिमिटेड एडिशन Q8 तीन नए रंगों में उपलब्ध है. हाल ही में म्यूनिख मोटर शो में ऑडी ने ग्लोबल लेवल पर ऑडी Q8 फेसलिफ्ट को अनवील कर दिया है.


ऑडी Q8 लिमिटेड एडिशन अपडेट


स्पेशल एडिशन Q8 एसयूवी को तीन नए कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिसमें माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और डेटोना ग्रे शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल-विंग मिरर और रूफ रेल्स के साथ ब्लैक-स्टाइलिंग जैसे बाहरी अपडेट मिलते हैं. 


ऑडी Q8 लिमिटेड एडिशन फीचर्स 


ऑडी क्यू8 में दो टचस्क्रीन, एचवीएसी को मैनेज करने के लिए 8.5-इंच यूनिट और 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम यूनिट दिया गया है. इसके अन्य फीचर्स में एक ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, एक बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, एक वायरलेस चार्जर और एक रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं. इसमें 8 एयरबैग और ईएसपी सहित और बहुत सारे फीचर्स शामिल हैं.


ऑडी Q8 लिमिटेड एडिशन पावरट्रेन


Q8 में एक 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है. यह इंजन 335 बीएचपी पॉवर और 500 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार केवल 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है.


कितनी है कीमत


ऑडी ने इस स्पेशल एडिशन एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.18 करोड़ रुपये रखी है. इसका मुकाबला पोर्शे केयेन कूप और लेक्सस आरएक्स से होगा.


यह भी पढ़ें :- देखिए नई हुंडई आई 20, मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज का कंपेरिजन, जानिए कौन है बेस्ट


महिंद्रा की इन 4 पॉपुलर SUVs को मिलने वाला है इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, जानिए कौन से मॉडल्स होंगे शामिल


बड़े टचस्क्रीन के साथ दिखी नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, अन्य कई खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI