भारत में पिछले कुछ सालों में लग्जरी कारों का बाजार काफी डेवलप हो गया है. खरीददार बढ़ रहे हैं और उनके साथ लग्जरी कारों का बाजार भी बढ़ रह है. पिछले कुछ समय से नौजवान खरीददार आगे आ रहे हैं जिनका ज्यादा जोर शहरी जरुरतों पर है जैसे कि पार्किंग स्पेस का कम होना. इसी नए खरीददार वर्ग की बढ़ती संख्या की वजह से कॉम्पैक्ट लग्जरी कार का कॉन्सेप्ट पैदा हुआ है.
लग्जरी कार का मतलब एक बड़े साइज की कार होता है लेकिन क्या लग्जरी कार कॉम्पैक्ट भी हो सकती है जो कि रोजना के कामकाज में इस्तेमाल की जा सके. Audi Q2 पिछले दिनों ही लॉन्च हुई है इसका जवाब देने की कोशिश है. यह Audi की सबसे कॉम्पैक्ट और सस्ती एसयूवी है लेकिन इसमें इसके अलावा भी बहुत सी खूबिया हैं. 34.9 लखा की रकम के साथ आप लग्जरी कार क्लब में शामिल हो सकते हैं. लेकिन इसकी प्राइस ही इसकी एकमात्र खूबी नहीं है.
अगर लुक की बात करें तो Q2 कोई टिपिकल एसयूवी नहीं है और इसका झुकाव कॉम्पैक्ट की ओर है. ऑडी की दूसरी एसयूवी के मुकाबले यह ज्यादा एग्रेसिव लगती है. यह छोटी हैं लेकिन इसकी बारिकियां प्रभावित करती हैं.
हमारी कार का रेड पेंट ध्यान खींचता है. अंदर से यह काफी सिंपल है और आप कई चीजों से घिरे नहीं होते हैं. यह देखकर हैरानी होती है कि इसमें कोई टच-सक्रीन नहीं है लेकिन सेंटर के नीच एक स्क्रोलर है.
हालांकि आपको और हैरानी होगी यह जानकार होती है कि यहां कोई rear ac vents या पावर सीट नहीं है. ऑडी शायद आपको यह बताना चाहता है कि यह एसयूवी आपके खुद के ड्राइव करने के लिए है. छोटी कार होने की वजह से आपको ज्यादा स्पेस नहीं मिलता लेकिन यह किसी भी मिडसाइज क्रोसऑवर के बराबर तो है ही. लगेज रूम एक्सपैंडेबल है जो कि 405 लीटर से 1050 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
हालांकि इसमें कुछ फीचर्स की कमी महसूस होती है और स्पेस भी कम लगता है लेकिन इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया है. Audi Q2 की पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 2.0 लीटर TFSI टर्बो पेट्रोल 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक के साथ है. यह 190 bhp बनाता है और क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव भी देता है.
ड्राइविंग एक्सपीरियंस की बात करें तो Audi Q2 पहाड़ी इलाकों और उन जगहों पर जहां ग्रिप कम होती है ज्यादा काम की है. जब बारिश होती है या सड़कों पर फिसलन होती है या थोड़ी बर्फ पड़ती है तब आप ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को धन्यवाद जरूर देंगे. आप यह जानकार की खुश होते हैं कि यह एसयूवी बहुत तेज है.
DSG गियरबॉक्स भी अच्छा रेस्पॉन्स और कंट्रोल देता है. शहरों में अपने छोटे साइज की वजह से यह एक ईजी राइड देती है और खाली सड़कों पर इसकी पावर भी आपको पसंद आएगी.
कुल मिलाकार Audi Q2 एक दिलचस्प एसयूवी है. यह दूसरी कई एसयूवी के मुकाबले ड्राइव करने में रोमांचक है. इसका छोटा साइज इसे रोज के इस्तेमाल के योग्य बनाता है. यह उन लोगों के लिए जो लंबी यात्राओं पर जाना पसंद करते हैं और इसके बावजूद एक प्रेक्टिकल एसयूवी चाहते हैं जो कि करीब-करीब सारे कंफर्ट भी दे. ध्यान से देखा जाए तो Q2 इस जरूरत को पूरा करती है.
क्या पसंद आया- लुक्स, क्वालिटी, Quattro और इंजन
क्या पसंद नहीं आया- कुछ फीचर्स कम लगे, स्पेस की कमी
यह भी पढ़ें:
Exclusive: सभी धर्मों में सुधार हुए, इस्लाम में भी इसकी जरूरत- तसलीमा नसरीन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI