Audi Q3 Sportback Booking: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी आने वाली कार 2023 ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक के लिए ऑफिशियल बुकिंग को शुरू कर दिया है, जिसके लिए ग्राहकों को 2 लाख रुपये की टोकन मनी जमा करनी होगी. हालांकि अभी इस कार के लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही इसकी बिक्री शुरू होने संभावना है. नई क्यू3 स्पोर्टबैक की कीमत रेगुलर क्यू3 एसयूवी से थोड़ी अधिक होगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 44.90 लाख रुपये से 50.40 लाख रुपये के बीच है. इस कार का भारतीय बाजार में BMW X1, Mercedes-Benz GLA और Volvo XC40 जैसी कारों से मुकाबला होगा. 


कैसा होगा इंजन?


इस कूप एसयूवी के ग्लोबल वैरिएंट में कई पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. हालांकि भारत में यह उसी 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो रेगुलर Q3 मॉडल में मिलता है. यह TFSI यूनिट 188bhp की पीक पावर और 320Nm का टार्क जेनरेट करता है. Q3 स्पोर्टबैक में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लैस होगी. 


कैसा होगा लुक?


नई 2023 ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में पांच अलग-अलग का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्रोनोस ग्रे, नवरारा ब्लू, माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और टर्बो ब्लू शामिल होगें. साथ ही इसके इंटिरियर में पर्ल बेज और ओकापी ब्राउन जैसे कलर ऑप्शंस मिलेंगे. इस कूप एसयूवी का डिजाइन और स्टाइल इसके रेगुलर मॉडल के समान होगा. हालाँकि, इसमें हनीकॉम्ब पैटर्न फ्रंट ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन, नए अलॉय व्हील्स और ब्लैक-आउट एलिमेंट्स जैसे कुछ स्पोर्टियर डिज़ाइन बिट्स देखने को मिलेंगे.  


कैसे होंगे फीचर्स?


ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में अधिकतर इंटीरियर लेआउट और फीचर्स रेगुलर क्यू3 एसयूवी जैसे ही होंगे. इसमें डार्क MMI नेविगेशन के साथ 8.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन इंटरफेस, ऑडी साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, ऑडी पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन एसी, कनेक्टेड कार टेक और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स देखने को को मिलेंगे. 


बीएमडब्ल्यू एक्स 1 से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स 1 से होगा, जिसमें एक 1.5L और एक 2.0L के इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन शामिल हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 एसयूवी और हैचबैक कारें, देखिए पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI