Audi Q5 Bold Edition: ऑडी क्यू5 का नया एडिशन लॉन्च, बेहद यूनिक है डिजाइन, जानें कीमत
ऑडी इंडिया ने अपनी क्यू5 कार का बोल्ड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस कार को कंपनी ने 72.30 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उतारा गया है.
![Audi Q5 Bold Edition: ऑडी क्यू5 का नया एडिशन लॉन्च, बेहद यूनिक है डिजाइन, जानें कीमत Audi Q5 Bold edition launched in india with more than 72 lakhs rupees new design updated features rival bmw mercedes engine price know details here Audi Q5 Bold Edition: ऑडी क्यू5 का नया एडिशन लॉन्च, बेहद यूनिक है डिजाइन, जानें कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/8d3e9acdb2daf09ac4b8442ecfce016617210311619721071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Audi Q5 Bold Edition: लग्जरी कार निर्मता कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) ने अपनी लग्जरी कार क्यू5 का बोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कमाल के फीचर्स और एक यूनिक डिजाइन दिया हुआ है. कंपनी ने अपनी क्यू5 सीरीज को बढ़ाते हुए इस एडिशन को देश में उतारा है. वहीं इस कार को कंपनी ने 5 एक्सीटिरियर रंगों के साथ पेश किया गया है. इन रंगों में ग्लेशियर व्हाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मैनहट्टन ग्रे शामिल हैं.
Audi Q5 Bold Edition: डिजाइन
अब इस नई कार के डिजाइन की बात करें तो ऑडी इंडिया ने इसमें ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज दिया हुआ है. वहीं इस कार में ब्लैक ग्रिल, ऑडी एम्बलम्स, एक्सटीरियर मिरर्स के साथ विंडो सराउंड्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक रूप रेल्स जैसे एलिमेंट्स दिए हुए हैं.
Audi Q5 Bold Edition: फीचर्स
There’s power in boldness. Experience it with the new Audi Q5 Bold Edition.#AudiIndia #AudiQ5 #BoldEdition pic.twitter.com/OYNb96vfiO
— Audi India (@AudiIN) July 15, 2024
Audi Q5 Bold Edition के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 19 इंच के स्पोर्टी व्हील्स उपलब्ध कराए हैं. इसके अलावा इसमें एडाप्टिव सस्पेंशन, एलईडी लाइटिंग, पैनॉर्मिक सनरूफ के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं इस नई कार में 360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम बीएंडओ साउंड सिस्टम भी फिट किया गया है जो ग्राहकों को एक बेहतरीन फील प्रदान करेगा.
नई कार में मेमोरी फंक्शन और पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीटों भी दी गई हैं. साथ ही इसमें 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी मौजूद है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में 8 एयरबैग भी दिए गए हैं.
Audi Q5 Bold Edition: इंजन
नई Audi Q5 Bold Edition में कंपनी ने 2.0 लीटर का TFSI इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 265 एचपी की अधिकतम पावर के साथ 370 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार ये कार महज 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इस नई लग्जरी कार में 240 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है. कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है.
Audi Q5 Bold Edition: कीमत
ऑडी इंडिया ने अपनी इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत 72.30 लाख रुपये रखी है. वहीं ये कार बाजार में मौजूद बीएमडब्लू (BMW) और मर्सिडीज (Mercedes-Benz) जैसी गाड़ियों की सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: डेली यूज के लिए परफेक्ट है ये कार, बेहतरीन माइलेज और कीमत 5 लाख से भी कम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)