Audi Q7 Bold Edition: ब्लैक स्टाइलिंग पैक के साथ मार्केट में उतरी ये धाकड़ कार, क्या है इस नए एडिशन की कीमत?
Audi Q7 Bold Edition Price: ऑडी Q7 के बोल्ड एडिशन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. ये कार ब्लैक स्टाइलिंग पैक के साथ मार्केट में आई है. इसका पावरट्रेन अपग्रेडेड मॉडल Q8 की तरह है.
Audi Q7 Luxury Car: भारत में लग्जरी कारों की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मार्केट में एक-के-बाद-एक कई नई कारों की लॉन्चिंग हो रही है. ऑडी ने अपने दमदार मॉडल Q7 के नए एडिशन को भारतीय बाजार में उतार दिया है. ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन (Audi Q7 Bold Edition) अपने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुका है. इस लग्जरी कार के मॉडल को एक्सटीरियर ट्रिम में बदलाव के साथ लाया गया है.
ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन (Audi Q7 Bold Edition)
ऑडी Q7 का बोल्ड एडिशन ब्लैक स्टाइलिंग पैक के साथ मार्केट में आया है. इसके साथ ही फ्रंट ग्रिल, विंग मिरर, विंडो सराउंड, रूफ रेल्स और को ग्लॉस ब्लैक कलर के साथ लाया गया है. इसके अलावा ऑडी के लोगो को भी ग्लॉस ब्लैक शेड दिया गया है. ऑडी Q7 का ये नया एडिशन चार एक्सटीरियर पेंट्स के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. इन चार एक्सटीरियर पेंट्स में ग्लेशियर व्हाइट (Glacier White), माइथॉस ब्लैक (Mythos Black), नव्वारा ब्लू (Navarra Blue) और सुमिरे ग्रे (Samurai Grey) कलर शामिल है.
ऑडी Q7 के दमदार फीचर्स
ऑडी Q7 के इस नए एडिशन में स्टैंडर्ड फीचर्स को पिछले मॉडल्स की तरह ही रखा गया है. ऑडी की इस कार में मैट्रिक्स हेडलैम्प्स, 19-स्पीकर बैंग और Olufsen साउंड सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबीएंट लाइटिंग और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे टेक्नोलॉजी ट्रिम फीचर्स को रखा गया है. केवल 7-सीटर एसयूवी में ही एडिशनल फीचर्स को लाया गया है.
शानदार कार का दमदार पावरट्रेन
ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन में 3.0-लीटर, V6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि इसके अपग्रेडेड मॉडल Q8 में भी दिया जा रहा है. इस कार के इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है. इस पावरफुल पावरट्रेन से 340 hp की पावर जेनेरेट होती है. ये कार केवल 5.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. ऑडी Q7 में Quattro ऑल-व्हील ड्राइव का भी फीचर मिलता है. इसके साथ ही इस कार में सात ड्राइविंग मोड भी दिए जा रहे हैं, जिनमें ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक, एफिशियंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इनडिविजुअल मोड शामिल हैं.
Audi Q7 Bold Edition की कीमत
ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने Q3 और Q3 स्पोर्टबैक (Q3 Sportback) के बोल्ड एडिशन को भी लॉन्च किया था. ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 97.84 लाख रुपये रखी गई है. इस एडिशन की कीमत ऑडी Q7 के टॉप-स्पेक ट्रिम से करीब 3.3 लाख रुपये ज्यादा है. ऑडी Q7 के टॉप-स्पेक ट्रिम की कीमत 94.45 लाख रुपये है.
अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं, तो देरी न करें. ऑडी इंडिया की जानकारी के मुताबिक, लिमिटेड नंबर्स में ही ये एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्च की गई हैं. कंपनी की इन नंबर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें
Porsche 911 GT3 RS: साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने खरीदी 3.5 करोड़ की कार, पोर्शे की कार लाए अपने घर