Audi Q7 Facelift Launched: ऑडी ने नई Q7 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. गाड़ी की लॉन्चिंग के साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. इस लग्जरी कार की कीमत 88.66 लाख रुपये है. ऑडी Q7 फेसलिफ्ट के सभी राइवल की कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस गाड़ी को कस्टमाइज भी कराया जा सकता है.
Audi Q7 फेसलिफ्ट का स्टाइलिश लुक
नई ऑडी Q7 में OLED हेडलैम्प्स लगी हैं. इस गाड़ी में नई ग्रिल लगाई गई है. इसके साथ ही गाड़ी के डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए नई टेललैम्प्स भी लगी हैं. ये कार पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ आई है. ऑडी की कार के इंटीरियर की बात करें तो इस कार में अपहोल्स्ट्रे के दो ऑप्शन दिए गए हैं. साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया गया है.
नई ऑडी के फीचर्स
ऑडी Q7 फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इस कार में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वर्चुअल कॉकपिट और 19-स्पीकर ऑडियो सिस्टम लगा है. इसके साथ ही गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. ये कार फिर एक बार थ्री-रो सिटिंग मोड के साथ ही लाई गई है. इसकी थर्ड-रो को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकता है.
Audi Q7 फेसलिफ्ट की पावर
नई ऑडी में V6 टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 340 bhp की पावर मिलती है और 500 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ में गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. ये कार 5.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 250 kmph है.
ऑटोमेकर्स ने पहले ऑडी Q8 को भारत में लॉन्च किया था. अब Q7 के अपडेटेड मॉडल को लाया गया है. Q7 के पिछले मॉडल की भारत में अब तक 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. अब देखना होगा कि इसके नए मॉडल को मार्केट में कितने खरीदार मिलते हैं.
यह भी पढ़ें
Mahindra की कार में पार्किंग के लिए पहली बार आया ऐसा फीचर! अब रिमोट के जरिए पार्क होगी आपकी गाड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI