Audi Q7: हमारे तेजी से बढ़ते हुए शहरों में एक बड़ी एसयूवी से आसान ड्राइविंग की उम्मीद करना कोई अच्छा खयाल नहीं है. टेडी भौहें, जगह की कमी और पार्किंग सेंसर्स का शोर, मतलब बड़ी एसयूवी और शहर का कोई मेल-मिलाप नहीं है, ऐसा मैंने सोचा था. मेरे कुछ दिन मुंबई रहने के दौरान मेरे पास चलाने के लिए एक बड़ी एसयूवी ऑडी क्यू7 थी. इसके साइज को देखकर पहले में थोड़ा हिचकिचाया, लेकिन कुछ दिन इसके साथ बिताने के बाद मुझे ये पसंद थी.
ऑडी क्यू7 एक फुल साइज लग्जरी एसयूवी है. लेकिन जैसे ही आप इसे चलाना शुरू करते हैं, इसका साइज पिघल जाता है और आपके चारों और सिमट जाता है. इसकी स्टीयरिंग काफी हलकी है और शहर के आस-पास इसे चलाने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होती. वहीं इसकी अच्छी विजिबिलिटी के चलते मुंबई की सडकों, मुंबई के ट्रैफिक और पतली सड़कों पर भी कोई दिक्कत नहीं होती. मैं ये कह सकता हूं कि इस एसयूवी का बड़ा साइज, शानदार ड्राइविंग पोज़िशन इसकी ड्राइविंग को और भी ज्यादा आसान बना देती है और इसमें दिए गए सस्पेंशन ख़राब सड़कों का पता नहीं चलने देते और इसका जबरदस्त NVH इंजन ज्यादा शोर-शराबा नहीं करता.
ऑडी क्यू7 पावर-ट्रेन
जब आप लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. तब आप इन सब चीजों की उम्मीद करते हैं. लेकिन ऑडी क्यू7 की पावर और फुर्ती ने मुझे चौका दिया. इसका 3.0 ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल इंजन कम स्पीड पर भी काफी काफी शांत है और ये अपने सेगमेंट की बाक़ी एसयूवी की तुलना में हल्की महसूस होती है. वहीं 340hp की पावर और 500Nm के साथ ये काफी दमदार और स्मूथ है. इसकी पावर हमेशा ऑन रहती है, जिसकी वजह से मुझे कभी पैडल शिफ्टर्स की जरुरत नहीं पड़ी. इतनी बड़ी एसयूवी केवल 6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है, जो मेरे हिसाब से काफी ज्यादा फुर्तीला है. ये एसयूवी आगे बढ़ते हुए एक अच्छा साउंड ट्रैक बनती है. हालांकि इसका 6 किमी/लीटर माइलेज, आपकी जेब के लिए थोड़ा खर्चीला हो सकता है. वहीं आप कार की ऊंचाई तो बढ़ा सकते हैं, लेकिन सिका ग्राऊड क्लियर काफी जबरदस्त है और क्वात्त्रो का मतलब इसकी अच्छी ग्रिप से है.
ऑडी क्यू7 केबिन फीचर्स
अगर कम शब्दों में कहूं, तो ऑडी क्यू7 एक छोटी एसयूवी की तरह ही फुर्तीली है. जो आपको राइड के समय शिकायत का मौका नहीं देती. इसमें चारों तरफ 3डी कैमरे, पार्किंग करने में कोई परेशानी नहीं होती और इसके साइज की जल्दी आदत हो जाती है. इसमें दो स्क्रीन के साथ ऑडी वाली डिजिटल कॉकपिट मिलती है, जिसकी आप इसके प्रीमियम वेरिएंट में उम्मीद करते हैं. साथ ही इस रेंज में आप हाई क्वालिटी का वाला मेटेरियल की भी उम्मीद कर सकते हैं. वहीं इसकी दूसरी टच स्क्रीन के लिए आपको सड़क से नजर हटानी पड़ती हैं. इसके अलावा इसमें 19 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, फोर जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर सीट्स, पूरी लम्बाई वाली सनरूफ जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. लेकिन मैं ये कहूंगा कि मैंने वेंटीलेटेड सीट्स को मिस कर दिया.
ऑडी क्यू7 कीमत
वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, 92.3 लाख रुपये की कीमत में ये अपने प्रतिद्वंदियों से बेहतर है. जिसमें दमदार और फुर्ती वाला इंजन पैक मिलता है. एक बड़ी एसयूवी होने के नाते आप पहियों के पीछे इंजॉय कर सकते हैं. नयी ऑडी क्यू7 अपने इंजन और आसान ड्राइविंग की वजह से लिस्ट में सबसे ऊपर है.
यह भी पढ़ें- Audio Seat Belt Remainder: भारत में चलने वाली इस कैब में आ गया ऐसा फीचर, 'जो दुनिया में कहीं और नहीं'
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI