Audi Electric Cars: पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी देश में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए, अगले महीने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी क्यू8 ई-ट्रॉन लॉन्च करेगी. जिसकी डेट 18 अगस्त हो सकती है. इस दिन कंपनी अपने Q8 ई-ट्रॉन को दो बॉडी टाइप- Q8 ई-ट्रॉन एसयूवी और Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में लॉन्च करेगी, जो मौजूदा 95kW की बैटरी ई-ट्रॉन के मुकाबले 114kWh पैक के साथ ज्यादा रेंज देगी.
कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है. जो ऑप्शन ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध है, उन्हें भारत में अपने ग्राहकों के लिए भी लाया जा रहा है. ताकि कंपनी ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री कर सके. Q8 ई-ट्रॉन ऑडी की लेटेस्ट पेशकश है और कंपनी के इसी प्लान के तहत भारत में लायी जाएगी. इस समय ऑडी इंडिया के ईवी पोर्टफोलियो में ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी गाड़ियां शामिल है. Q8 ई-ट्रॉन को CBU रुट के जरिये जाएगा और यह पोर्टफोलियो में टॉप-एंड वेरिएंट में से एक होगा.
ऑडी ने आगे केवल पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस करने का फैसला किया है, जोकि कंपनी के 2033 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बनने के लक्ष्य का हिस्सा है. Q8 ई-ट्रॉन के साथ, कंपनी अगली पीढ़ी (इलेक्ट्रिक) कारों की अपनी यात्रा शुरू कर रही है, जिसके चलते भारत में आने वाले समय में और इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिलेंगी. ऑडी भारत में लक्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ग्राहकों की पसंद बन रही. इसके बाद कारों को औसतन 1.5 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, जोकि एक सीमित ग्राहकों वाला सेगमेंट है. इसीलिये कंपनी के द्वारा बेचीं जाने वाली गाड़ियों का प्रतिशत नंबर के मामले में काफी कम है, लेकिन इसमें धीरे धीरे बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते हम आख़िरकार एक दिन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार कंपनी बन जाएंगे. इसलिए भारत में ई-ट्रॉन को एक मजबूत ब्रांड बनाने पर कंपनी का फोकस बना हुआ है.
ऑडी की बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ ई-ट्रॉन भी, न केवल मेट्रो शहरों में काफी बल्कि बी और सी ग्रेड शहरों और कस्बों में भी ग्राहकों की पसंद बन रही है. ऑडी ने भारत में 2023 की पहली छमाही में 3,474 यूनिट्स की खुदरा बिक्री में 97 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. जबकि 2022 में 4,187 यूनिट्स की बिक्री और 2021 में 3,293 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI