Audi Q8 E-Tron: लग्जरी ऑटोमेकर कंपनी ऑडी इंडिया ने भारत में Q8 etron को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी 1.13 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत रखा है. स्पोर्टबैक वेरिएंट की कीमत 1.18 करोड़ रुपये है. Q8 ईट्रॉन दमदार रेंज और एग्रेसिव स्टाइल के साथ आएगी. इस अपडेटेड Q8 ईट्रॉन में डुअल मोटर लेआउट के साथ 114kWh बैटरी पैक मिलेगा.


पहले वाली Q8 ईट्रॉन की तुलना में नया 55 वेरिएंट 600 किमी पर अधिक रेंज देने में सक्षम होगा, कंपनी का दावा है कि यह कार 5.6 सेकंड के 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. यह कार 408hp की पॉवर और 664Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. वहीं चार्जिंग टाइम की बात करें तो डीसी फास्ट चार्जर से Q8 ईट्रॉन महज 31 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी.



505 किमी रेंज वाली ईट्रॉन 50 भी है. स्टाइल के मामले में नई Q8 ईट्रॉन ब्लैक ग्रिल सराउंड, लाइट बार के साथ नई 2D ग्रिल के साथ अधिक एग्रेसिव है. बम्पर का डिज़ाइन भी बदला गया है. Q8 ईट्रॉन के फीचर्स की बात करें तो ट्विन टचस्क्रीन डिज़ाइन और ऑडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ हीटेड/वेंटिलेशन और मसाज सीटें शामिल हैं.



Q8 ईट्रॉन में 16 स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन ऑडियो सिस्टम के अलावा एक पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स लैस है. Q8 ईट्रॉन की सबसे खास बात यह है कि आप इसका ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ा सकते हैं, साथ ही स्टैंडर्ड ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत अच्छा है जो भारतीय सड़कों के लिहाज से बेहतर है. एक और खासियत की बात करें तो इसमें आप कार के दोनों तरफ ट्विन चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं, जिससे कार को चार्ज करना थोड़ा आसान हो जाता है. कंप्टीटर की बात करें तो Q8 ईट्रॉन को अधिक प्रतिद्वंद्वी नहीं मिलते हैं लेकिन साइज और पॉवर के मामले में बीएमडब्ल्यू iX इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई ने लॉन्च किया वेन्यू का नाइट एडिशन, जानिए कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI