बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ एंट्री लेने जा रही है Audi Q8 Facelift, कीमत से लॉन्चिंग तक जानें सब
Audi Q8 Facelift: इस एसयूवी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे. साथ ही इंजन में कम बदलाव किए जाने की उम्मीद है. कंपनी ने 15 सेकंड का टीजर भी शेयर किया है.
Audi Q8 Facelift: यूरोप की लग्जरी कार कंपनी Audi की तरफ से भारत में कई सेगमेंट में कार ऑफर की जाती हैं. इसी कड़ी में कंपनी Q8 के फेसलिफ्ट को भारत में जल्द लॉन्च करेगी. जानकारी के मुातबिक ऑडी की इस कार को 22 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस कार का टीजर जारी किया है, जिससे कई चीजें सामने आई हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए 15 सेकेंड के टीजर में कार के फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइट्स, साइड प्रोफाइल, रियर लाइट्स, रियर बंपर, एग्जॉस्ट और कनेक्टिड LED लाइट्स जैसे फीचर्स की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही कार में आपको हेड अप डिस्प्ले, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं.
Audi Q8 Facelift में मिलने वाले हैं ये फीचर्स
Audi Q8 Facelift को लेकर कहा जा रहा है कि इस एसयूवी में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे. इसके इंजन में कम बदलाव किए जाने की उम्मीद है. Q8 हमेशा से ही एक अच्छे लुक वाली SUV के तौर पर नजर आई है, जिसके बाद एक बार फिर ये और ज्यादा बेहतरीन लुक में नजर आने वाली है.
Pulse-accelerating performance. Debuts soon.
— Audi India (@AudiIN) August 12, 2024
Make way for the new Q.#AudiIndia #AudiVorsprungDurchTechnik #Staytuned pic.twitter.com/rCt83vcGeu
जैसा कि बताया गया है कि कंपनी कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स के साथ कार को पेश कर सकती है. ऐसे में फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा ही रहने वाली है. अभी Q8 की कीमत 1.07 करोड़ से 1.43 करोड़ रुपये के बीच है, जोकि एक्स शोरूम कीमत है.
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट का 3.0-लीटर के V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो कि 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा कार में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलने वाला है. सेफ्टी के लिए इस कार में आपको 8 एयरबैग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ISOFIX सीट एंकर , एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ड और लूज व्हील वॉर्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.