कल भारत में धमाकेदार एंट्री लेने जा रही है Audi Q8 Facelift, नए डिजाइन के साथ मिलने वाले हैं बेहतरीन फीचर्स
Audi Q8 Facelift: ऑडी Q8 फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा ही रहने वाली है. अभी Q8 की कीमत 1.07 करोड़ से 1.43 करोड़ रुपये के बीच है, जोकि एक्स शोरूम कीमत है.
Audi Q8 Facelift Launching: यूरोप की लग्जरी कार कंपनी Audi भारत में 22 अगस्त को Q8 के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस कार का टीजर जारी किया था, जिससे कार के बारे में कई चीजें सामने आई.
15 सेकेंड के टीजर में कार के फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइट्स, साइड प्रोफाइल, रियर लाइट्स, रियर बंपर, एग्जॉस्ट और कनेक्टिड LED लाइट्स जैसे फीचर्स के बारे में बताया गया.
फेसलिफ्टेड ऑडी कार में मिलने वाले हैं ये फीचर्स
ऑडी की इस कार में आपको हेड अप डिस्प्ले, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं. Audi Q8 Facelift को लेकर कहा जा रहा है कि इस एसयूवी में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे. इसके इंजन में कम बदलाव किए जाने की उम्मीद है. Q8 हमेशा से ही एक अच्छे लुक वाली SUV के तौर पर नजर आई है, जिसके बाद एक बार फिर ये और ज्यादा बेहतरीन लुक में नजर आने वाली है.
मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत
जानकारी के मुताबिक, ऑडी Q8 फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा ही रहने वाली है. अभी Q8 की कीमत 1.07 करोड़ से 1.43 करोड़ रुपये के बीच है, जोकि एक्स शोरूम कीमत है. ऑडी Q8 फेसलिफ्ट का 3.0-लीटर के V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो कि 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
सेफ्टी के लिए मिलेंगे 8 एयरबैग
इस कार में आपको इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलने वाला है. इसके अलावा कार में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा. सेफ्टी के लिए इस कार में आपको 8 एयरबैग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ISOFIX सीट एंकर , एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ड और लूज व्हील वॉर्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:-
स्टाइलिश लुक के साथ जल्द एंट्री लेगी MG Astor Hybrid, फीचर्स से कीमत तक यहां जानें सब