नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने  भारत में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी-कूप Q8 को लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्च पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी मौजदू रहे. Q8 एक शानदार गाड़ी है जिसमें कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं, साथ ही इसका इंजन भी काफी दमदार है.


कीमत की बात करें तो Audi Q8 की एक्स शोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये रखी है. जानकारी के लिए बता दें कि यह फ्लैगशिप एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही आयी है. इतना ही नहीं इसमें एक वेरियंट में बाजार में उतारा गया है. भारत में इसे पूरी तरह इम्पोर्ट किया जाएगा.  लेकिन Audi Q8 की सिर्फ 200 यूनिट  ही भारत में अलॉट की गई हैं.


इंजन की बात करें तो Audi Q8 में BS6 कम्प्लायंट 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर वाला  V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 340hp की पावर और 500Nm टॉर्क देता है. इसके अलावा यह इंजन  8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. Audi का दावा है कि नई Q8 एसयूवी महज 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.


यह बेहद स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइन में है. नई Q8 भारत में पहली SUV-कूप है. इस एसयूवी में बड़ी ग्रिल, खास एलईडी हेडलाइट्स, कूप जैसी रूफलाइन, फ्रेमलेस डोर और बोल्ड वील आर्च दिए गए हैं.नई Q8 के डिजाइन की झलक कंपनी की Q3 और अपडेटेड Q7 में भी देखने को मिलेगी.


नई Q8 की इंटीरियर और  लेआउट  काफी लग्जरी है, और इसमें कई फ्लैगशिप फीचर्स को भी जगह दी गई हैं. इसका केबिन कंपनी की फ्लैगशिप सेडान कार  A8 से प्रेरित हैं.  इसमें नया ड्यूल-टचस्क्रीन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें 10.1-इंच  का इन्फोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम मिलता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI