दुनिया की अग्रणी लग्जरी कार निर्माता कंपनी AUDI जल्द ही भारत में अपनी S5 sportback कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अपनी इस कार का टीजर भी जारी कर दिया है. AUDI पहले इस कार को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च करने की योजना बना रही थी. उसने अपनी वेबसाइट पर कुछ समय के लिए इसे लिस्ट भी कर दिया था. अब ऐसी उम्मीद है कि इसी महीने यानी मार्च में इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा.



AUDI ने अपने सोशल मीडिया पर जारी किया टीजर


ऑडी की S5 sportback  फ्रंट से अपने सिग्नेचर एलिमनेट्स के साथ ही आएगी, हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर जारी किया है, जिसमें इसके फ्रंट में सिंगल-फ्रेम हेक्सागोनल ग्रिल हनी कम्ब के साथ दिख रही है. इसके अलावा स्लिम मैट्रिक्स एलईडी लाइट्स के साथ एलईडी हेडलैम्प दिखाई दे रहे हैं. कार के बंपर पर नीचे की तरफ फॉग लैंप के लिए एक ब्लैक कलर का स्पेस दिखाई दे रहा है. इसके अलावा कार के साइड पोज में इसके फ्रंट बंपर ग्रिल पर S5 की बैजिंग भी दी गई है.


जानिए इसके खास फीचर्स


Audi S5 sportback के डैशबोर्ड और डोर पैड पर सिल्वर पैनल के साथ एक साफ-सुथरा लेआउट मिलता है. सेंटर स्टेज एमएमआई इंटरफेस और ऑडी कनेक्ट सिस्टम के साथ 10.1 का टचस्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है. इस हाई-परफॉर्मेंस कूपे सेडान में 3 डी मैप्स, बैंग और ओलुफसेन साउंड सिस्टम, स्पोर्ट्स सीट्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, मेमोरी फंक्शन, पैडल बियर और एक होस्ट के साथ इलेक्ट्रिक-एडजस्टेबल फ्रंट सीट के अलावा 12.3 इंच की ऑडी वर्चुअल कॉकपिट स्क्रीन भी मिलती है. इसके अलावा यह कार ऑडी प्री सेंस सिस्टम, पार्क असिस्ट, ट्रैफिक जैम कंट्रोल के साथ के साथ 360-डिग्री कैमरा एंगल व्यू जैसे फीचर्स से भी लैस है.


बेहद मजबूत है S5 sportback का इंजन 


ऑडी S5 sportback को 3.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा. यह कार 349 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है. यह सेडान 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी और महज 4.5 सेकंड में जीरो से 100 किमी / घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है. यह कार अधिकतम 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है. इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 80 लाख  से  85 लाख तक हो सकती है.


यह भी पढ़ें 


ऑटोमैटिक कार खरीदने का है प्लान, तो कम कीमत और दमदार माइलेज में ये है ऑप्शन


OnePlus The Final Horizon Sale में ईयरबडस और पावरबैंक पर मिल रही है छूट, जानिए ऑफर में क्या है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI