Audi TT Sports Discontinued: जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी, अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय मॉडल्स में से एक टीटी स्पोर्ट्स कार को बंद करने वाली है. अपने 25 सालों के लंबे सफर और तीन जेनरेशन के बाद, टीटी और टीटीएस स्पोर्ट्स कारों को अब कूपे और रोडस्टर बॉडी स्टाइल के साथ लास्ट एडिशन में लाया जा रहा है. टीटी रेंज के इन फाइनल एडिशन कारों में एक स्पेशल स्टाइलिंग पैक और इसमें एक स्टैंडर्ड बैंग एंड ओल्फसेन ऑडियो सिस्टम शामिल होगा. आज हम आपको 2023 ऑडी टीटी और टीटीएस के बारे में कुछ बातें बताने वाले हैं.


कैसा होगा लास्ट एडिशन?


इस कार का 'अंतिम संस्करण' टीटी 40 टीएफएसआई, 45 क्वाट्रो और टीटीएस वैरिएंट में उपलब्ध होगा. कूप और रोडस्टर बॉडी स्टाइल इन सभी तीन वेरिएंट में मिलेंगे. नए मॉडल को स्टैंडर्ड टीटी से अलग करने के लिए, ऑडी इसमें एक ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज को जोड़ेगी जिसमें ब्लैक बैजिंग, ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक टेलपाइप्स और एक ब्लैक रियर स्पॉइलर शामिल हैं. कन्वर्टिबल में ब्लैक रोलओवर बार का एक सेट भी मिलेगा. इसके ब्रेक कॉलिपर्स को लाल रंग में रंगा गया है और 20 इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलेंगे. जबकि ऑडी टीटीएस में 7-स्पोक स्पोर्ट अलॉय व्हील्स मिलेंगे. 


कितनी होगी कीमत?


इन 'फाइनल एडिशन' कारों के अंदर, ऑडी रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ लैदर-फिनिश्ड आर्मरेस्ट, लैदर-फिनिश्ड स्टीयरिंग व्हील और डोर हैंडल और अल्केन्टारा लेदर के साथ एक अपडेटेड केबिन देखने को मिलेगा. इन फाइनल एडिशन कारों की कीमतें 50,455 अमेरिकी डॉलर से शुरू होकर 67,942 अमेरिकी डॉलर तक जाएंगी, यानि लगभग 41.75 लाख रुपये से लेकर 56.23 लाख रुपये तक भारतीय कीमत होगी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इस कार के फाइनल एडिशन को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं.  


25 सालों का रहा है इतिहास


ऑडी ने टीटी स्पोर्ट्स को पहली बार दुनिया के सामने एक कॉन्सेप्ट कार के रूप में 1995 में पेश किया था. जिसके बाद इसके फर्स्ट जेनरेशन के प्रोडक्शन मॉडल की साल 1998 में बिक्री शुरू हुई. इसके सेकंड जेनरेशन मॉडल को 2006 में लॉन्च किया गया था और अभी बिक रही थर्ड जेनरेशन मॉडल 2014 में लॉन्च हुआ था. 2023 में टीटी की सिल्वर जुबली है और इसने बाजार में 25 साल पूरे कर लिए हैं. ऑडी इस साल के अंत तक इन कारों का उत्पादन बंद करने वाली है. 


बीएमडब्ल्यू एम 2 कूप से होता है मुकाबला 


ऑडी टीटी का मुकाबला BMW M2 से होता है, जिसमें एक 2979cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. इसकी लंबाई 4461 मिमी, चौड़ाई 1854 मिमी और व्हीलबेस 2693 मिमी है.


यह भी पढ़ें :- नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जानिए क्या हुआ है बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI