Audi EV: ऑडी ने अपनी ईट्रॉन को अपडेट कर दिया और अब इसका नाम क्यू8 ईट्रॉन रखा है. कंपनी इसकी लॉन्चिंग अगले महीने कर सकती है. क्यू8 ईट्रॉन को भारत में अनवील किया गया है अब ये पहले से ज्यादा रेंज देने के साथ कई नई फीचर्स भी लेकर आई है. अब इसमें नया 2डी ऑडी लोगो के साथ, नए अपडेटेड बम्पर डिजाइन और स्टाइलिंग में बदलाव किया गया है.


अगर इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की बात करें तो, ईट्रॉन अब दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 408hp की पावर और 664Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. क्यू8 ईट्रॉन केवल 5.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी रेंज की बात करें तो WLTP रेंज बढ़कर अब 600 किमी हो गयी है. जर्मन लक्जरी कार क्यू8 ई-ट्रॉन के साथ 22kW AC चार्जर मिलता है, जो इसे छह घंटे में फुल चार्ज करने में सक्षम है. जबकि फ़ास्ट चार्जर से इसे केवल 31 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इस एसयूवी में दोनों तरफ चार्जिंग फ्लैप दिए गए हैं.


क्यू8 ईट्रॉन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 16-स्पीकर वाला बैंग और ओल्फ़सेन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल डायल प्लस मसाज सीट भी उपलब्ध हैं. ईट्रॉन एक पॉपुलर लक्जरी इलेक्ट्रिक कार है, जो भारत में ऑडी की ईवी रेंज को मजबूत करेगी. स्पोर्टबैक और रेगुलर क्यू8 ईट्रॉन दोनों लॉन्च किए जाएंगे.


कंपनी कुछ हफ्तों में इसकी कीमत की घोषणा कर सकती है, साथ ही ये कार नए ऑडी लोगो के साथ पहली लॉन्चिंग में से एक होगी. वही इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों की बात करें तो, क्यू8 ईट्रॉन का मुकाबला BMW ix इलेक्ट्रिक SUV से होगा. कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर नए लोगो के साथ साथ अपने डिजाइन में भी बदलाव किया है. साथ ही कई नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ अपनी रेंज में भी बढ़ोतरी की है. कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Q3 SUV के Q3 स्पोर्टबैक वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया.


यह भी पढ़ें- Worlds Largest EV Market: चीन कैसे दुनिया का सबसे बड़ा 'इलेक्ट्रिक कार बनाने और बेचने वाला' बाजार बन गया? समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI