Audi Q8 Facelift Unveiled: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने म्यूनिख मोटर शो में अपनी अपडेटेड Q8 को प्रदर्शित किया है. 2018 में पहली बार Q8 की बिक्री शुरू होने के बाद यह पहला अपडेट आया है. हालांकि इसमें बहुत अधिक बदलाव नहीं किया गया है. नई Q8 को पिछले साल पेश की गई Q8 ई-ट्रॉन से बिल्कुल अलग है, दोनों एक ही फॉक्सवैगन MLB Evo प्लेटफॉर्म पर निर्मित हैं. Q8 को ऑडी ने 2018 में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज की कूप एसयूवी से मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया था.  


ऑडी Q8 डिजाइन


ऑडी Q8 की स्टाइलिंग में सामने की ओर अपडेट हेडलाइट्स, बम्पर और ग्रिल एरिया दिया गया है. यह ग्रिल नए ऑक्टेगनल एपर्चर और 'एल' शेप हाउसिंग के साथ एक बड़ा ट्रैपेज़ॉइडल यूनिट है, साथ ही इसके बम्पर और एयर इनटेक को भी नया आकार दिया गया है. इस फेसलिफ्ट में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर नए हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो अब एक्सट्रा हाई बीम के साथ एचडी मैट्रिक्स एलईडी यूनिट है. इस हेडलाइट यूनिट में डिजिटल डे-टाइम रनिंग लाइट और कई लाइट मोड्स हैं और इसमें 24 एलईडी और एक हाई पॉवर लेजर डायोड है, जिसमें हेडलाइट यूनिट में एक ब्लू एंबियंट लाइट टेलटेल शामिल है. इसमें नया 2D लोगो भी दिया गया है. रियर प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही है. लेकिन अब डिजिटल ओएलईडी रियर लाइट के साथ चार स्लेक्टेड लाइट डिजाइन है, जो हेडलाइट के साथ मिलकर काम करते हैं. इसमें जब पीछे से कोई वाहन खड़ी Q8 के दो मीटर के अंदर आता है तो डिजिटल OLED टेल लाइटें भी जलती हैं. 


इंटीरियर और फीचर्स


नई Q8 का इंटीरियर लगभग पुरानी कार के समान है, इसमें कुछ स्टिचिंग पैटर्न और कलर स्कीम्स के साथ सीट अपहोल्स्ट्री में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. Q8 में एक एक्सटेंडेड ऐप स्टोर मिलता है और इसमें थर्ड-पार्टी म्यूजिक ऐप्स, स्पोटिफाई और अमेजन म्यूजिक जैसे ऐप्स अब बिल्ट-इन हैं. इन अपडेट से लेकर और ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम में भी सुधार किया गया है. ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट में अब 360 डिग्री कैमरा अब फुल एचडी में किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ लेन-चेंज, डिस्टेंस और अन्य अलर्ट प्रदर्शित करता है. बाकी सबकुछ पहले जैसा ही है, यानि Q8 में ऑडी के ट्विन एमएमआई टचस्क्रीन, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, सीट हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज और एक बैंग एंड ओल्फ़सेन हाई-फाई सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 4WD और वैकल्पिक एयर स्प्रिंग्स भी शामिल हैं.


ऑडी Q8 इंजन और गियरबॉक्स


इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प मौजूद हैं, जिसमें एक 3.0-लीटर 45 TDI V6 डीजल इंजन 231hp/ 500Nmआऊटपुट जेनरेट करता है. जबकि 3.0-लीटर 55 TFSI V6 पेट्रोल 340hp और 500Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमेटिक, क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव और माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलता है.  


जबकि स्पोर्टियर SQ8 में 4.0-लीटर V8 इंजन मिलता है, जो 507hp और 770Nm आऊटपुट जेनरेट करता है और यह 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटो और क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव से जुड़ा है.  एसयूवी को टॉर्क वेक्टरिंग स्पोर्ट डिफरेंशियल और इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्टिव रोल बार के साथ भी कॉन्फ़िगर किया जा सकता है जो 48-वोल्ट सुपर कैपेसिटर से जुड़ा है.


ऑडी Q8 की भारत में कीमत और लॉन्च


ऑडी पहले से ही भारत में Q8 की बिक्री कर रही है. इसलिए नए मॉडल के भी यहां आने की उम्मीद है. मौजूदा Q8 की भारत में एक्स शोरूम कीमत 1.07 करोड़ रुपये से 1.43 करोड़ रुपये के बीच है. फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है. इसका मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज जीएलई और बीएमडब्ल्यू एक्स6 जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें :- 15 सितंबर से शुरू होगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की बुकिंग, कई शानदार खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI