Audi Upcoming Cars: जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने हाल ही में अपना वार्षिक मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें कंपनी ने अपने पिछले साल की वित्तीय जानकारियों का खुलासा किया है. साथ ही कंपनी ने अपनी फ्यूचर प्लान की भी जानकारी दी है. ऑडी के सीईओ मार्कस ड्यूसमैन ने कहा है कि कंपनी 2025 तक 20 नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें 10 फुली इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी शामिल होंगे.
बंद हो जाएंगे आईसीई मॉडल
ऑडी ने कहा है कि वह 2026 तक आईसीई वाहनों के लिए अपने तकनीकों को विकसित करने पर काम करती रहेगी. इसके बाद कंपनी की सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करने की योजना है. जबकि कंपनी 2033 तक अपने ICE कारों की बिक्री करती रहेगी. कंपनी 2024 में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन ए4 और ए6 लग्जरी सेडान को भी लाने वाली है. जिसमें इंजन अपडेट देखने को मिलेगा.
जल्द लॉन्च होगी ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन
कंपनी अपने 10 नए ईवी में से पहले मॉडल ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. ऑडी Q6 ई-ट्रॉन, कंपनी के लाइनअप में Q4 ई-ट्रॉन और Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के बीच स्थित होगी. इसे एसयूवी और स्पोर्टबैक दोनों वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा. क्यू6 ई-ट्रॉन, प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (पीपीई) पर बनने वाली पहली कार होगी.
कैसा होगा पावरट्रेन?
ऑडी, यूरोप में अपने Q6 ई-ट्रॉन प्रोटोटाइप का प्रोडक्शन यूनिट स्थापित कर रही है. कंपनी ने जानकारी दी है कि खुलासा किया है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 800-वोल्ट इलेक्ट्रिकल सिस्टम से लैस होगी, फिलहाल अधिकांश कार कंपनियां अपनी कारों में 400-वोल्ट सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं. नई तकनीक बैटरी चार्जिंग के समय को आधा कर देगी. Q6 ई-ट्रॉन के बारे और जानकारियों का खुलासा अगले कुछ महीनों में हो सकता है. इस कार को 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
बीएमडब्ल्यू iX3 से होगा मुकाबला
Q6 ई-ट्रॉन कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स 3 से होगा, जिसमें जो 281 bhp की पॉवर और इसमें 460 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI