भारत में तेजी से ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं. हुंडई की कोना और MG मोटर्स की ZS इलेक्ट्रिक कार को हम देख ही चुके हैं. हालांकि, अभी जो भी इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं उनकी कीमत मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच से बाहर है.


जानकारों की मानें तो आने वाले समय में बजट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए भी इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल पेश किये जाएंगे. इसी बीच जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी अब अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन का दूसरा स्पोर्टबैक वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी में है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑडी ई-ट्रॉन का दूसरा स्पोर्टबैक वर्जन अगले साल जून-जुलाई के आस-पास आ सकता है. लेकिन इसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जायेगा. इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वर्जन में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी. कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा जबकि मेन डैशबोर्ड में 12.1 इंच का टचस्क्रीन और एक अन्य 8.6 इंच के टचस्क्रीन में क्लाइमेट कंट्रोल की जानकारी मिलेगी.


नई ऑडी ई-ट्रॉन में लगी डुअल इलेक्ट्रिक मोटर से करीब 350 हॉर्स पावर मिलेगी. 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने के लिए कार को सिर्फ 6.8 सेकेंड का समय लगेगा. कार की अनुमानित कीमत 56.66 लाख रुपये तक हो सकती है. ऑडी का दावा है कि फुल चार्ज में यह कार 446 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.  इस कार में 5 लोगों के बैठने की जगह मिलेगी. यह कार 5 मीटर लंबी होगी.


यह भी पढ़ें-


मारुति सुजुकी की BS6 कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, छूट का लाभ उठाने का आखिरी मौका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI