Audi Cars: अब भारत में बनेंगीं ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक लग्जरी गाड़ियां, देखें डिटेल्स
Audi Luxury Cars: ऑडी से मुकाबला करने वाली कारों में मिनी कूपर कन्वर्टिबल, मर्सिडीज बेंज जीएलए, मिनी कूपर एसई, जैगुआर एक्सई, वॉल्वो एस60, टोयोटा कैमरी, बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Audi Cars Assembling: ऑडी इंडिया ने घोषणा की है कि, कंपनी अपनी ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक कारों का प्रोडक्शन अब भारत में ही करेगी. इन दोनों गाड़ियों की असेंबलिंग कंपनी अपनी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी SAVWIPL औरंगाबाद महाराष्ट्र में करेगी. कंपनी ने कहा कि, इसके साथ ही फॉक्सवैगन ग्रुप भारत के मेक इन इंडिया के प्रति अपने कमिटमेंट को जारी रखेगा और भारत में लग्जरी कार ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक, अपने उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए काम करता रहेगा.
पिछले साल हुई थी लॉन्च
सेकंड जेनरेशन ऑडी क्यू3 को कंपनी ने पिछली साल अगस्त 2022 में लॉन्च किया था. जबकि क्यू3 स्पोर्टबैक को फरवरी 2023 में लॉन्च किया था. वहीं कीमत की बात करें तो, क्यू3 की शुरुआती कीमत 44.9 लाख रुपये एक्स-शोरूम और क्यू3 स्पोर्टबैक कार की शुरुआती कीमत 51.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक पावर ट्रेन
वहीं इस क्रॉसओवर में मिलने वाले पावर ट्रेन की बात करें तो, इसमें एक 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो इसे 188bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके ट्रांसमिशन को 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो इसके चारों पहियों को पावर देने का काम करता है. ये कार 0-100 किलोमीटर प्रति लीटर की स्पीड पकड़ने में 7.3 सेकंड का समय लेती है.
इतनी हुई बिक्री
वहीं इस कार की बिक्री की बात करें तो, 2023 के पहली तिमाही में इस कार के 1,950 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसी समय कंपनी के एसयूवी लाइनअप में एसयूवी गाड़ियों की बिक्री 60 प्रतिशत से ज्यादा देखने को मिली.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में ऑडी की इन गाड़ियों से मुकाबला करने वाली कारों में मिनी कूपर कन्वर्टिबल, मर्सिडीज बेंज जीएलए, मिनी कूपर एसई, जैगुआर एक्सई, मिनी जॉन कूपर वर्क्स, वॉल्वो एस60, टोयोटा कैमरी, बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.