नई दिल्ली: एक साल से भी ज्यादा समय से ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है. जबकि  देश में Coronavirus के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में इसका बड़ा असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर पड़ रहा है. Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) ने बिक्री के आंकड़े जारी किये हैं, जिसमें पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 51 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.


Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) के मुताबिक मार्च 2020 में कुल 1.43 लाख वाहनों  की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल इसी अवधि में  2.91 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई थी, ऐसे में इस बार बिक्री में 51 फीसदी की कमी देखने को मिली है. एक्सपर्ट के मुताबिक यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए नुकसानदायक है. मार्च महीने में सरकार ने देश में लॉकडाउन लागाया था.बात कर्मशियल वाहनों की करें तो, मार्च 2020 में 13,027  वाहनों की बिक्री हुई है जबकि बीते साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,09,022 वाहनों की बिक्री का रहा था. ऐसे में इस बार 88.05 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.


टू-व्हीलर्स  की बिक्री की बात करें तो इस साल मार्च महीने में कुल 8,66,849 वाहनों की बिक्री हुई है जबकि बीते साल मार्च महीने में यह आंकड़ा 14,40,593 यूनिट्स का था, जिससे इस बार कुल टू-व्हीलर्स  की बिक्री में 39.83 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.


एक्सपोर्ट के मामले में भी पैसेंजर वाहन, कमर्शियल वाहन, टू-व्हीलर्स और  थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में 70.99 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज हुई है. Coronavirus के चलते इस समय ऑटो सेक्टर भारी संकट में है. SIAM के अनुमान के मुताबिक , ऑटो इंडस्ट्री बंद होने की वजह से रोजाना 2,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. वहीं SIAM के प्रेसिडेंट Rajan Wadhera ने कहा कि  इस साल मार्च का महिना ऑटो सेक्टर के लिए बहुत ही चुनौती भरा महीना रहा, क्योंकि लॉकडाउन होने की वजह से इस माह में प्रोडक्शन और बिक्री दोनों पर ही रोक लग गई थी.


यह भी पढ़ें 



Hyundai Grand i10 Nios का CNG वेरिएंट लॉन्च, मारुति Celerio CNG से होगा मुकाबला


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI