नई दिल्लीः त्योहारों के सीजन में ऑटो कंपनियों को मिल रही राहत खत्म हो गई है और ऑटो कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है. दिवाली के मौके पर गाड़ियों की बिक्री में इजाफा हर साल देखने को मिल जाता है. हर साल की तरह इस साल भी त्योहारी मौसम अक्टूबर के महीने में ऑटो सेक्टर में सुधार देखने को मिला था लेकिन अक्टूबर के बाद नवंबर महीने में ही एक बार फिर से ऑटो सेक्टर में नरमी दिख रही है.


नवंबर महीने में मारुति सुजुकी, महिन्द्रा, हीरो मोटर कॉर्प जैसी मुख्य कंपनियों की बिक्री में भी काफी गिरावट देखने को मिली. तमाम ऑटो कंपनियों में हुंडई ही अपवाद रही जिसकी बिक्री में 7 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. देश की सबसे बड़ी कार उत्पादक कंपनी मारुति सुजुकी के नवंबर महीने की बिक्री में 1.9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. नवंबर में मारुति ने 1,50,630 गाड़ियां बेचीं हैं, जबकि पिछले साल नवंबर महीने में मारुति ने 1,53,539 वाहन बेचे थे. मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में 1.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.



क्या आप बैंक गारंटी से जुड़ी इन बातों को जानते हैं? नहीं समझते तो यहां जानें आसान भाषा में


फेस्टिव सीजन में मिली थी राहत
कई महीनों से लगातार मंदी की मार झेल रहे ऑटो सेक्टर को अक्टूबर के त्योहारी मौसम में कुछ राहत मिली थी. नवरात्र से धनतेरस तक ऑटो सेक्टर में तेजी थी, उम्मीद की जा रही थी ऑटो सेक्टर की ये तेजी आगे भी बरकरार रहेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मारुति सुजुकी की तरह महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की नवंबर माह की बिक्री में भी 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस साल नवंबर महीने में कंपनी ने 41,235 बाहन बेचे वहीं पिछले साल कंपनी ने नवंबर महीने में 45,101 ने वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी ने 7 प्रतिशत गिरावट की मार झेली वहीं निर्यात में 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.


एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं आपके पास? इन बातों से बचें वर्ना होगा भारी नुकसान


हुंडई को राहत
दूसरी प्रमुख कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की नवंबर महीने की बिक्री में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 60,500 गाड़ियां बेचीं हैं वहीं पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी ने 56,411 वाहन बेचे थे. इस दौरान कंपनी के निर्यात में 25.2 फीसदी की बढ़त हुई है.


लाइफ इंश्योरेंस करवाने के बाद इन बातों पर जरूर दें ध्यान!


टाटा मोटर्स में बड़ी गिरावट
टाटा मोटर्स की बिक्री में 25 फीसदी की भारी गिरावट आई है. इस साल नवंबर महीने में टाटा मोटर्स ने 41,124 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 55,074 वाहन बेचे थे.


जानिए FD कराने के लिए सबसे अच्छे बैंक कौन से हैं, इन बैंकों की ब्याज दरें भी जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI