कोरोना काल में मारुति और टाटा समेत इन ऑटो कंपनियों ने बढ़ाया वाहनों का वारंटी पीरियड, जानें कब तक मिलेगी छूट?
अगर आपके वाहन की वारंट अप्रैल या मई में खत्म हो रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. मारुति सुज़ुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट और एमजी मोटर्स अब वॉरंटी पीरियड 2 महीने तक और बढ़ा दिया है. इससे ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा.

कोरोना महामारी ने देश को पूरी तरह हिला कर रख दिया है. जहां एक ओर हेल्थ सिस्टम चरमरा गया, वहीं दूसरी ओर अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ रहा है. ऐसे में देश की ऑटो कंपनियों ने अपने ग्राहकों को कार की वारंटी बढ़ाकर थोड़ी राहत दी है. मारुति सुजुकी इंडिया ने पैसेंजर व्हीकल ग्राहकों के लिए 30 जून 2021 तक वारंटी बढ़ा दी है. इसका फायदा वो लोग उठा पाएंगे जिनकी फ्री-सर्विस या वारंटी 31 मई 2021 तक खत्म हो रही है.
दूसरी ओर हुंडई मोटर्स ने भी अपने कस्टमर्स के लिए एक्सटेंडेट वारंटी की सुविधा दी है इसमें हुंडई मोटर्स ने अपने सभी वाहनों की वारंटी 2 महीने आगे बढ़ा दी है. दरअसल कोरोना की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन है. ऐसे में सर्विस सेंटर बंद हैं. जिसे देखते हुए कंपनी ने कारों की वारंटी 2 महीने बढ़ा दी है. साथ ही ग्राहकों को 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी मिल रही है.
टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल से 31 मई 2021 के बीच वारंटी खत्म होने वाले सभी पैसेंजर वाहनों की वारंटी और फ्री-सर्विस पीरियड 30 जून तक बढ़ा दिया है. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल के लिए भी एक्सीटेंडेट वारंटी की पेशकश की है. कंपनी के हर कमर्शियल व्हीकल की वारंटी और फ्री-सर्विस 1 महीने आगे बढ़ा दी है जिनकी वारंटी 1 अप्रैल से 30 जून 2021 के बीच खत्म हो रही थी.
रेनॉल्ट और एमजी मोटर्स भी अपने ग्राहकों के लिए 31 जुलाई 2021 तक एक्सटेंडेड वारंटी दे रहे हैं. जिन लोगों के वाहन की वारंटी अप्रैल और मई में खत्म हो रही है उन्हें 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

