नई दिल्ली: इस हफ्ते ऑटो एक्सपो 2020 शुरू होने जा रहा है, जहां हर बार की तरह इस बार भी नई-नई कारों के साथ फेसलिफ्ट मॉडल्स की लंबी लिस्ट देखने को मिलेगी. अगर आप भी ऑटो एक्सपो देखने का मन बना रहे रहे हैं तो यहां आपको बता रहे हैं उन फेसलिफ्ट मॉडल्स के बारे में जो इस बार देखने को मिलेंगे.


महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट


ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी TUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल पेश आकर सकती है, इस बार इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. कंपनी इसके बाहरी डिजाइन से लेकर इसके कैबिन तक में बड़े बदलाव करेगी. नए बदलावों के साथ इस गाड़ी की कीमत 25 से 30 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है.


मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट


देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में हैचबैक 'इग्निस' का फेसलिफ्ट मॉडल 7 फरवरी को लॉन्च करेगी. इस बार इस कार के फ्रंट लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसके साइड एंड रियर लुक में काफी नयापन देखने को मिलेगा. इसके अलावा कार में स्मार्टप्ले इंफोटेन्मेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. कार में 1.2 लीटर का BS6, K12B इंजन मिलेगा. लेकिन इसके साइज़ में कोई बदलाव नहीं होगा.


मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट


ऑटो एक्सपो 2020 में 6 फरवरी को मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करेगी. कंपनी इसे पहले से बेहतर करेगी. नए मॉडल की कीमत भी मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहने को उम्मीद है.


टाटा टिआगो और टिगोर फेसलिफ्ट


टाटा मोटर्स ने हाल ही नई टिआगो' और टिगोर फेसलिफ्ट को बाजार में उतारा था. इन दोनों गाड़ियों को कंपनी ऑटो एक्सपो के दौरान भी शो-केस करेगी. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इन दोनों कारों के डीजल इंजन को बंद कर दिया है. अब ये सिर्फ BS6, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में मिलेगीं.


हुंडई वरना और टुसॉ फेसलिफ्ट


ऑटो एक्सपो 2020 में हुंडई मोटर इंडिया भी नए बदलावों के साथ फेसलिफ्ट वरना को भारत में उतार सकती है. इस बार वरना में नई ग्रिल, हेडलाइट्स, टेललाइट्स, अलॉय व्हील्स और नया बंपर देखने को मिलेगा. इसके अलावा कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी टुसॉ फेसलिफ्ट भी लेकर आ रही है.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI