Auto Expo 2020: Mahindra eKUV100 हुई लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी इतना
Auto Expo 2020: भारत में आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही होगा, ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा ने eKUV100 पेश की है.
![Auto Expo 2020: Mahindra eKUV100 हुई लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी इतना auto expo 2020 Mahindra eKUV100 launched in india know price and charging details Auto Expo 2020: Mahindra eKUV100 हुई लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी इतना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/05212650/E-KUV-Mahindra.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: महिंद्र एंड महिंद्रा ने Auto Expo 2020 के पहले दिन अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इससे पहले इस कार को ऑटो एक्सपो 2018 में दिखा चुकी है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये रखी है, यह सब्सिडी योजना फेम-2 के तहत आएगी, ऐसे में इसकी कीमत कम है, इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा.
महिंद्रा eKUV100 में 40kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 54.4hp की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देती है. इसमें लगी बैटरी लिकिव्ड कूल्ड है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह कार 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. लेकिन असल ड्राइव में इसकी रेंज कम ही आएगी,शहरों में काफी ट्रैफिक जो होता है.
महिंद्रा ने नई eKUV100 में फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी है, जिसकी मदद से यह कार 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. लेकिन स्टैंडर्ड चार्जर की मदद से इसे फुल चार्ज होने में 5.45 घंटे का समय लगा है.
कंपनी के मुताबिक नई eKUV100 की बुकिंग इस साल मार्च से शुरू होगी जबकि इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू कर दी जायेगी. कंपनी ने इस कार के डिजाइन में काफी बदलाव किये हैं. यह मौजूदा KUV100 NXT की तुलना में थोड़ी अलग नजर आती है. इसके फ्रंट में काफी बदलाव देखने को मिलते है. इतना ही नहीं इसकी हेडलाइट्स और टेललाइट्स में भी बदलाव किये हैं.
अब देखना होगा, जब यह कार भारतीय सड़कों पर यह कार दौड़ेगी को कितनी रफ़्तार पकड़ पाएगी. महिंद्रा से पहले, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स हुंडई मोटर इंडिया जैसी कंपनियां भी अपने-अपने मॉडल लॉन्च कर चुकी हैं.
Auto expo 2020 में मारुति सुजुकी ने पेश की CNG S-Presso, जानें खास बातें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)