Auto Expo 2020 में मारुति सुजुकी ने पेश की नई Ignis, जानें क्या-क्या हुए हैं बदलाव
अगर आप एक ऐसी हैचबैक कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं जिसमें बेहतर स्पेस, अच्छी परफॉरमेंस और शानदार बिल्ड क्वालिटी हो तो आप मारुति की नई Ignis के बारे में विचार कर सकते हैं
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार Ignis का नया मॉडल पेश कर दिया है. नई Ignis अब BS6 इंजन से लैस है, और साथ ही कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किया है. आइये जानते हैं नई Ignis के बारे में...
नई फेसलिफ्ट Ignis की बुकिंग 7 फरवरी से शुरूं हो चुकी है. यह अब फ्रेश और नए लुक में है. कंपनी ने इसमें नई फ्रंट क्रोम ग्रिल दी है, जिससे यह ज्यादा आक्रामक और बेहतर नजर आती है. इसमें अब फॉक्स स्कफ प्लेट्स देखने को मिलती है. इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर में नए बंपर लगा दिए हैं.
इंजन की बात करें तो फेसलिफ्ट Ignis में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध हैं. एक लीटर में यह कार 20.89 किलोमीटर की माइलेज देती है.
पुराने मॉडल की तुलना में नई Ignis में नए फॉग लैम्प केसिंग और वर्टिकल रिफ्लेक्टर भी देखने को मिलते हैं.कंपनी ने अब इसमें दो नए कलर ऑप्शन भी दिए हैं जिनमें ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू शामिल हैं
कार का कैबिन और इसका लेआउट पुराने मॉडल जैसा है. वहीं इसमें 7-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम के साथ नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, यह ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है.
Ignis अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी क्वालिटी वाली हैचबैक कार के रूप में जानी जाती है. और इसका डिजाइन भी इसे अलग बनाता है. अगर आप एक बढ़िया बिल्ड क्वालिटी वाली छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप नई Ignis के बारे में सोच सकते हैं. जल्द ही कंपनी इसकी कीमत का खुलासा करेगी.