नई दिल्ली: स्कोडा ने अपनी कांसेप्ट एसयूवी कार को ऑटो एक्सपो 2020 से पहले पेश किया है. स्पेशल एमक्यूबी मॉडल पर आधरित एसयूवी को स्कोडा भारत में 2021 की शुरुआत में लॉन्च करेगी. यह कांसेप्ट एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगा, जो 150 बीएचपी की ताकत के साथ 250 एनएम का टार्क जनरेट करेगी.


इस कांसेप्ट एसयूवी में 7 स्पीड डीएसजी गेयरबॉक्स दिया गया है. यह 0-100 किलोमीटर की स्पीड मात्र यह मात्र 8.7 सेकंड में पा लेती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 195 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.


स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपाराय ने कहा कि कंपनी अपना प्रौद्योगिकी केंद्र पुणे में खोलेगी. भारतीय बाजार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कंपनी के पास सभी जरूरी आधुनिक तकनीक है. साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम है.


स्कोडा की यह एसयूवी 4,256 एमएम लंबी और उसका ह्वील बेस 2671 एमएम का है. रेट्रो स्टाइल वाली इस एसयूवी के फ्रंट में स्लीक हेडलैंप लगाया गया है. गाड़ी का एलॉय व्हील 19 इंच का है. साथ ही एसयूवी का केबिन पारंपरिक भारतीय लुक पर आधारित है.


इसके अतिरिक्त इस कांसेप्ट एसयूवी को भारतीय लुक देने के लिए स्कोडा आधुनिक केबिन के साथ उपलब्ध कराएगी. एसयूवी की सीट को अपहोल्स्ट्री पाइनाटेक्स से बनाया गया है. साथ ही कार में प्राकृतिक लैदर और रिसाइकल प्लास्टिक फाइबर्स का भी उपयोग किया गया है. इसके अलावा इस गाड़ी को जरूरत के हिसाब से तीन या दो पंक्तियों में बदला जा सकता है.


ये भी पढ़ें: 


Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक जल्द होगी लॉन्च! मिल सकते हैं ये फीचर्स


Auto expo 2020 में Maruti Suzuki पेश करेगी ये खास Cars, जानें इसके बारे में





Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI