भारत के सबसे अहम ऑटोमोबाइल शो 'Auto Expo-2022' को पोस्टपोंड कर दिया गया है. साल 2022 में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस ऑटो एक्सपो को कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित किया गया है. इस महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर ऑटो इंडस्ट्री संगठन SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने ये निर्णय लिया है. 


इसलिए लिया फैसला
SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन इसको लेकर बयान दिया, उन्होंने कहा, "ऑटो एक्सपो जैसे बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) शो में कोरोना वायरस फैलने का खतरा अधिका है. इस शो में बहुत भीड़ आती है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना काफी मुश्किल होगा. इन्हीं सबको देखते हुए फिलहाल ऑटो एक्सपो 2022 को स्थगित करने का फैसला लिया गया है."


'सुरक्षा है पहली प्राथमिकता'
राजेश मेनन ने आगे कहा कि ऑटो एक्सपो की तारीख अभी तय नहीं की गई है और कोरोना के हालात को देखते हुए इसके बारे में इस साल के आखिर में ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्लोबल ऑटो शो OICA (Organisation Internationale des Constructeurs d'Automobiles) के ग्लोबल कैलेंडर को भी मद्देनजर रखा जाएगा. इसमें एग्जीबिटर्स, दर्शक और स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा SIAM के लिए सबसे अहम है.


'सुरक्षा है पहली प्राथमिकता'
राजेश मेनन ने आगे कहा कि ऑटो एक्सपो की तारीख अभी तय नहीं की गई है और कोरोना के हालात को देखते हुए इसके बारे में इस साल के आखिर में ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्लोबल ऑटो शो OICA (Organisation Internationale des Constructeurs d'Automobiles) के ग्लोबल कैलेंडर को भी मद्देनजर रखा जाएगा. इसमें एग्जीबिटर्स, दर्शक और स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा SIAM के लिए सबसे अहम है.


ये भी पढ़ें


Safest Cars: इन कारों ने हासिल की है सबसे अधिक सेफ्टी रेटिंग, जानें इनकी खासियतें और कीमत


Upcoming Bikes and Scooter: अगस्त में भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI