(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Auto Expo 2023: BYD ने बढ़ाई बेकरारी, एक कार लॉन्च की और दूसरी इलेक्ट्रिक सेडान की झलक दिखा दी
BYD Seal: BYD ऑटो जल्द ही अपनी एक इलेक्ट्रिक कार लेकर आएगी, जो सेडान सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार होगी.
Auto Expo 2023: एक इलेक्ट्रिक कार जो लोगों को दीवाना बनाने आ रही है, वो है BYD Seal कार. ये दिखने में काफी सुंदर लगती है और इसकी एक झलक आज Auto Expo 2023 में देखने को मिली. इसके साथ ही आज चाइनीज ऑटोमेकर BYD ने भारत में अपने पैर मजबूत करने के लिए BYD ATTO 3 के लिमिटेड एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है. ये कार अब आपको फॉरेस्ट ग्रीन रंग में भी मिलेगी. ये लिमिटेड एडिशन कार 11 जनवरी 2023 से मिलने लगेगी.
BYD Seal के बारे में
BYD Seal, साल 2023 के आखिर में भारत में लॉन्च होगी. 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार ये कार सिर्फ 3.8 सेकेंड में पकड़ लेगी. एक बार चार्ज कर लेंगे तो 700 किलोमीटर चल पड़ेगी. कंपनी का दावा है कि टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन तो इसमें कमाल के होंगे.
BYD Seal का प्लेटफॉर्म ई-प्लेटफॉर्म 3.0 होगा. इसमें अल्ट्रा सेफ ब्लेड बैटरी होगी, जिसके बारे में कहा जाता है कि वो सेफ है. कंपनी ने कहा है कि सेफ्टी, स्टेबिलिटी, हैंडलिंग और परफॉर्मेंस में ये सबसे बेहतर साबित होगी. इस कार में CBT टेक्नोलॉजी होगी. ये टेक्नोलॉजी इस कार को आगे और पीछे के एक्सल पर 50-50 पर्सेंट का एक्सेल लोड देगी, जो इस कार को बेहतर बनाने में मदद करेगा. इसी तकनीक से कार को लॉन्ग रेंज भी मिलेगी. कार में सेफ्टी इंटीरियर स्ट्रक्चर होगा, जो भारतीय सड़कों के हिसाब से होगा.
BYD Auto कहां की कंपनी है
BYD Auto चाइना की अव्वल कार कंपनियों में से एक है. इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में दुनियाभर में हो रहे रिवॉल्यूशन के कारण भारत में भी हाथ आजमा रही है. कंपनी का है कि 2023 में वो अपने सर्विस सेंटर भारत में डबल कर देगी. कुल मिलाकर ये कार कितनी अच्छी, कितनी बेहतर साबित होगी ये आने वाला वक्त बताएगा क्योंकि इसका मुकाबाला भारत में मारुति और टाटा जैसी कंपनियों से है, जो पहले से ही मार्केट में किंगमेकर हैं.
यह भी पढ़ें: