Hyundai Electric Cars: हुंडई ने भारत में अपनी प्रीमियम Ioniq 6 सेडान कार से पर्दा उठा दिया है. ताकि कंपनी भविष्य में इस कार की लॉन्चिंग के लिए मिलने वाले रिस्पांस को देख सके. आगे हम इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 


डिजाइन


इस कार का डिज़ाइन बहुत ही एयरोडाइनेमिक और स्पोर्टी है. वहीं इसमें लो नोज, एक्टिव एयर फ्लैप्स, व्हील गैप रिड्यूसर, विंगलेट के साथ एलिप्टिकल विंग-इंस्पायर्ड स्पॉइलर, फुल अंडरबॉडी कवर, डिफ्लेक्टर्स और कम व्हील-आर्क गैप जैसे डिजाइन डिटेल्स की वजह से कार में 0.22 का लो ड्रैग कोएफिशिएंट है. 18-20 इंच के पहियों के साथ पूरी कार में बहुत सारे पैरामीट्रिक डिजाइन डिटेल्स हैं. भारत में पेश किया गया आयोनिक 6 मॉडल, आयोनिक 5 का बड़ा भाई है. जिसे उसी सामान E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.


केबिन फीचर्स


आयोनिक 5 की ही तरह इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन के साथ-साथ मॉड्यूलर इंटीरियर प्लस फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और भी बहुत कुछ है. दिलचस्प बात यह है कि इसके स्टीयरिंग व्हील पर चार-डॉट इंटरएक्टिव पिक्सेल लाइट्स दी गयी हैं. जो कार की चार्जिंग स्थिति को बताती है. साथ ही वॉइस कमांड पर भी इंडीकेट करती है. वहीं, इसके सामने के दरवाजे में कोई बटन नहीं दिया गया है, खाली इंटीरियर डिजाइन के सिवा. इस कार में सस्टेनेबल मेटेरियल का प्रयोग किया गया है. जिसमें बायो पेंट, रीसाइकिल फिशिंग नेट कारपेट, इको प्रोसेस लेदर, बायो पीईटी फैब्रिक हेडलाइनर जैसी और भी चीजें शामिल है.


पावर पैक


ये कार 400-V और 800-V दोनों चार्जर विकल्प को सपोर्ट करती है. वहीं इस कार में सिंगल/डुअल मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ 77.4 kWh का बैटरी पैक उपलब्ध है.


खास फीचर्स


इस कार में बाकी मजेदार फीचर जैसे V2L, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक-एक्टिव साउंड डिज़ाइन (e-ASD) प्राप्त करने वाली हुंडई की ये पहली कार है. जिसमें यह अंदर से ड्राइविंग साउंड का अनुकरण करती है. इस कार में ढेर सरे फीचर्स के साथ ही, इसमें डिजिटल की का प्रयोग होता है. जिसके लिए आप अपने फोन का प्रयोग कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- Auto Expo 2023: टाटा मोटर्स ने पेश कर दिया टाटा कर्व एसयूवी का पेट्रोल वर्जन, देखें डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI