Hyundai Car: हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार आयोनिक-5 को 11 जनवरी को ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने वाली है. लेकिन, कंपनी इस कार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है. लॉन्च होने के बाद हुंडई की ये कार किआ ईवी6 से मुकाबला करेगी. इस कार को बुक करने के लिए हुंडई की आधिकारिक वेबसाइट या अपने आस-पास हुंडई की डीलरशिप पर जाकर, एक लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. इस कार में क्या कुछ खास मिलने जा रहा है. इसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.


पावर पैक


हुंडई अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 72.6 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक देगी. जो 214 bhp की पावर और 350 nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसकी बैटरी को कंपनी द्वारा दिए जाने वाले रेगुलर चार्जर के साथ-साथ फास्ट चार्जर से चार्ज का विकल्प भी दिया गया है. कंपनी के दावे के अनुसार, इस कार को 350 kW DC फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर इस बैटरी पैक को 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.


पावर रेंज


कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक-5 के फुल चार्ज पर 631 km की पावर रेंज का दावा करती है. लेकिन, इस कार की टॉप स्पीड क्या होगी. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.


फीचर्स


हुंडई अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस का 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, नेविगेशन, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिफॉगर के साथ-साथ पावर टेल गेट जैसे कई शानदार फीचर्स देगी.


किआ ईवी6


किआ ईवी6 को कंपनी ने किआ के डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म, इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार की गयी है. ये कार देश में किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार है. इसकी ARAI प्रमाणित रेंज 708 किमी तक की है. इस कार की शुरुआती कीमत 59.95 लाख रुपये एक्स शोरूम है.


यह भी पढ़ें :- Bike Tips: बाइक से आने वाली इस आवाज को गलती से भी नहीं करना नजर अंदाज, वरना लग सकती है तगड़ी चपत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI