Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में जलवा बिखेर रही हैं हुंडई और किआ, लेकर आईं कई नई इलेक्ट्रिक कारें
Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV को भी कंपनी ने शोकेस किया है. इसका लुक काफी बॉक्सी है और यह एक फुल इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV होने वाली है. EV9 कांसेप्ट कार में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है.
![Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में जलवा बिखेर रही हैं हुंडई और किआ, लेकर आईं कई नई इलेक्ट्रिक कारें Auto Expo 2023 India Kia Motors and Hyundai Motor launched and showcase many models in Auto Expo 2023 Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में जलवा बिखेर रही हैं हुंडई और किआ, लेकर आईं कई नई इलेक्ट्रिक कारें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/72da07d6c546a31b5f51666fb7cb84091673852139441551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auto Expo 2023 India: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनियां Hyundai और Kia दोनों ही इस समय देश में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत कर रही हैं. कई नामी कंपनियों के इस साल हो रहे ऑटो एक्सपो को छोड़ने के बावजूद इन दोनों ने इस शो को नहीं छोड़ा, और शो अपनी कई कारों के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं ऑटो एक्सपो 2023 में इन दोनों कंपनियों ने अपने कौन से नए प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया है.
लॉन्च हुई हुंडई आयनिक 5
हुंडई ने 2023 ऑटो एक्सपो में भारत में तैयार की गई आयनिक 5 को लॉन्च किया है, इस कार की एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है. यह कार Kia EV6 वाले प्लेटफॉर्म पर निर्मित है, लेकिन इसकी कीमत EV 6 से करीब 16 लाख रुपये कम है. इंडिया-स्पेक आयनिक 5 में 72.6 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो एक सिंगल चार्ज पर 631 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है. कार में सिंगल रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो 216 hp की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
हुंडई आयनिक 6 का हुआ डेब्यू
आयनिक 6 कंपनी की आयनिक 5 का ही सेडान वर्जन है. ऑटो एक्सपो में इस कार को भी शोकेस किया गया है. ग्लोबल स्पेक आयनिक 6 में 600 किमी से अधिक की रेंज मिलती है. इस सेडान में एयरोडायनामिक्स का खास ध्यान रखा गया है, इसके सिल्हूट का डिजाइन केवल 0.21 ड्रैग कोफिशिएंट देता है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी गई है.
किआ KA4
Kia KA4 कंपनी के देश में बिक रहे Carnival MPV का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल है. किआ ने KA4 को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग कब होगी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन एक अनुमान के मुताबिक इस कार की लॉन्चिंग इसी साल के अंत तक हो सकती है. मौजूदा कार्निवल की तुलना में, KA4 अधिक एडवांस है. इसका साइज भी अधिक है. इसमें डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रियर डोर्स, आलीशान सीट्स, मल्टीपल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर-सीट एंटरटेनमेंट जैसी फीचर्स भी दिए गए हैं. लेकिन इसके 2.2 लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा गया है.
किआ EV9
Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV को भी कंपनी ने शोकेस किया है. इसका लुक काफी बॉक्सी है और यह एक फुल इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV होने वाली है. EV9 कांसेप्ट कार में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, और यह भी IONIQ 5, IONIQ 6 और EV6 वाले E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसका लुक काफी स्टाइलिश और आकर्षक है.
यह भी पढ़ें :- भारत में 20 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएगी ये कंपनी, कुछ ऐसा है प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)