Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में सोरेंटो और न्यू जेनरेशन कार्निवल को शोकेस करेगी किआ, जानिए क्या होगी खासियत
कंपनी अपने एक अन्य बड़े प्रोडक्ट सोरेंटो को भी प्रदर्शित कर सकती है. जो कि किआ की एक 7-सीटर एसयूवी होगी. यह बाजार में मौजूद हुंडई टक्सन को कड़ी टक्कर दे सकती है.
![Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में सोरेंटो और न्यू जेनरेशन कार्निवल को शोकेस करेगी किआ, जानिए क्या होगी खासियत Auto Expo 2023 India Kia will be showcase their New generation Carnival and Sorento SUV in Auto Expo 2023 Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में सोरेंटो और न्यू जेनरेशन कार्निवल को शोकेस करेगी किआ, जानिए क्या होगी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/2307509c10ad9f03b18822abb5f5cc8f1672815435566456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auto Expo 2023 India: किआ मोटर्स की इस महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में EV9 कॉन्सेप्ट कार को शोकेस करने चर्चाएं पहले से ही हो रही है. अब कंपनी इसके साथ नई जनरेशन कार्निवल और Sorento SUV को भी शोकेस कर सकती है. ये दोनों ही फैमिली कारें हैं जो कंपनी के पोर्टफोलियो में सेल्टोस के ऊपर के प्लेस की जाएंगी.
कैसी होगी नई कार्निवल?
नई पीढ़ी की कार्निवल अधिक लंबी होने के साथ ही और अधिक प्रीमियम होगी, और यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी कारों में से एक होगी, जिसकी लंबाई 5 मीटर से अधिक होगी. इसमें लंबे व्हीलबेस के साथ ज्यादा लग्जरी और अधिक स्पेस भी मिलेगा. मौजूदा कार्निवल इससे कुछ हद तक मिलती जुलती है, लेकिन इस नई पीढ़ी के मॉडल में पिछली सीटों पर भी बहुत सारी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. जैसे इसके इंटीरियर डिज़ाइन में दो स्क्रीन दिए गए हैं. जबकि इसके इंटीरियर को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए मैटेरियल और डिजाइन अब एक लग्जरी कार वाली फीलिंग देता है. इसमें स्लाइडिंग डोर, मल्टी ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पीछे की सीट के लिए लेग रेस्ट जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं. नई कार्निवाल में भी 2.2L डीजल इंजन मिलता रहेगा, जिसे स्टैंडर्ड रूप से एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
कैसी होगी सोरेंटो एसयूवी?
कंपनी अपने एक अन्य बड़े प्रोडक्ट सोरेंटो को भी प्रदर्शित कर सकती है. जो कि किआ की एक 7-सीटर एसयूवी होगी. यह बाजार में मौजूद हुंडई टक्सन को कड़ी टक्कर दे सकती है. न्यू जेनरेशन सोरेंटो काफी बड़ी है. जिसमें थ्री रो के साथ 7-सीटर सेटअप मिलेगा. साथ ही इसमें बहुत सारी प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे. जिसमें लेवल 2 की ADAS फीचर्स भी शामिल हैं. ग्लोबल लेवल पर यह एक हाइब्रिड पेट्रोल या एक पॉवरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. हालांकि इनकी लॉन्चिंग के बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. लेकिन इनके इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है. नई कार्निवल की कीमत अब और अधिक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- देखिए मारुति सुजुकी ब्रेजा का लॉन्ग टर्म रिव्यू, जानिए कितना देती है माइलेज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)