Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में पेश होगा लिगर मोबिलिटी की सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या होगी खासियत
Liger Electric Scooter Features: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एलईडी टेल-लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, चौड़ी सीट, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
Auto Expo 2023 India: मुंबई की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी लिगर मोबिलिटी ने 2019 में अपने सेल्फ-बैलेंसिंग और सेल्फ-पार्किंग तकनीक वाले एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का खुलासा किया था. अब कंपनी ने यह जानकारी दी है कि वह सेल्फ बैलेंसिंग (Self Balancing Scooter)और सेल्फ पार्किंग (Self Parking Scooter) तकनीक के साथ अपने इस स्कूटर का प्रोडक्शन यूनिट 2023 ऑटो में पेश करेगी. जिसकी दो तस्वीरें भी जारी की गई हैं.
क्या है सेल्फ बैलेंसिंग
लाइगर मोबिलिटी ने इस ऑटो-बैलेंसिंग तकनीक को पूरी तरह से इन-हाउस के रूप में विकसित किया है, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमेटिक रूप से बैलेंस रहता है. यह तकनीक किसी भी अन्य वर्ल्ड क्लास स्कूटर की तुलना में ज्यादा सेफ्टी और कंफर्ट देता है. कंपनी ने यह दावा किया है कि यह ऑटो-बैलेंसिंग तकनीक राइडिंग का एक अलग अनुभव प्रदान करने के साथ साथ इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स में से एक है.
लुक
सेल्फ-बैलेंसिंग लिगर इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ रेट्रो स्टाइल में डिजाइन किया गया है. इसकी स्टाइलिंग क्लासिक वेस्पा और यामाहा फसिनो से काफी मिलती जुलती है. इस स्कूटर के फ्रंट में डेल्टा शेप एलईडी हेडलैंप को लगाया गया है. साथ ही टॉप फेयरिंग पर खड़े आकार की क्षैतिज रूप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ फ्रंट काउल पर राउंड शेप एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिये गये हैं.
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एलईडी टेल-लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, चौड़ी सीट, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.