Mercedes Car: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज भारत में आज अपनी एक और लग्जरी कार एएमजी ई53 कैब्रियोलेट 4मैटिक+ को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की तरफ से इस कार में क्या कुछ खास दिया जायेगा. इसके बारे में हम आगे विस्तार से बताने जा रहे हैं.


फीचर्स


इस लग्जरी कार में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें, तो इस कार को फुल डिजिटल कांसेप्ट पर तैयार किया गया है. जिसके लिए इसमें 10.25 इंच की दो डिस्प्ले, जिसमें एक डिस्प्ले में कार की जानकारी और दूसरी डिस्प्ले में इंफोटेनमेंट की सुविधा दी जाती है. इसके साथ-साथ इसमें स्टीयरिंग को लैदर फिनिश में पेश किया गया है. साथ ही इसकी स्टीयरिंग पर कई सारे कंट्रोल्स दिए जाने की वजह से ड्राइविंग काफी आसान हो जाती है. वहीं, कंपनी ने कार की सीट्स पर भी एएमजी की बैजिंग दी हुई है.


डिजाइन


इस लग्जरी कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें नाईट ड्राइविंग के लिए बेहतरीन LED लाइट्स, A शेप सिग्नेचर एएमजी रेडिएटर ग्रिल, डबल साइलेंसर, एएमजी स्पॉईलर लिप, एएमजी लाइट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं. इस नयी कार में हेडलैंप्स और टेललैंप्स की डिजाइन में बदलाव किया है.


इंजन


कंपनी अपनी इस लग्जरी कार में 3L का 6 सिलेंडर वाले इनलाइन इंजन के साथ, कार में एग्जॉस्ट गैस टर्बोचार्जर और इलेक्ट्रिक एडिशनल कम्प्रैसर भी उपलब्ध है. जो कार को 435 hp + 22 hp की अधिकतम पावर और 520+ 250 NM पीक टॉर्क देने में सक्षम है. ये कार महज 4.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती है.


कीमत


कंपनी की तरफ से इस लग्जरी कार की कीमत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन, अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास रखी जा सकती है.


अन्य विकल्प


मर्सिडीज की एएमजी कार का मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर 5 सीटर एसयूवी कार से होगा. ये एसयूवी कार पेट्रोल डीजल दोनों विकल्प के साथ 26 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी कीमत 80.72 लाख रुपये से 1.22 करोड़ एक्स शोरूम तक है.


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हो सकती है टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर CNG, मारूति की XL6 को देगी टक्कर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI