Auto Expo 2023: कल से शुरू हो रहा है ऑटो एक्सपो 2023, आप भी जाने का बना रहे हैं प्लान? तो जानें - स्थान, टाइमिंग, टिकेट सहित अन्य सभी डिटेल्स
भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो, ऑटो एक्सपो का आयोजन कल से शुरू हो रहा है, अगर आप भी जाना चाह रहे हैं तो हम आपको बताने वाले है इससे जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में, पढ़ें पूरी खबर-
Auto Expo 2023 India: कल से देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो का आयोजन होने जा रहा है. यह ऑटो एक्सपो 2020 के बाद अब 2023 में तीन साल के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है. ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन है जो कल यानि से 11 जनवरी से 18 जनवरी, 2023 तक ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित होगा. इस मेगा शो सैकड़ों कंपनियां भाग ले रही हैं. जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, एमजी, किआ और बीवाईडी समेत अन्य कई कंपनियां हैं. हालांकि, कई जानी मानी कंपनियां इस साल ऑटो एक्सपो में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं. अगर भी इस ऑटो एक्सपो में जाना चाह रहे हैं तो इस खबर में पढ़ें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स.
ऑटो एक्सपो 2023 कहां हो रहा है आयोजित?
इस साल ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा. जबकि, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो में कंपोनेंट्स शो आयोजित होगा.
कब होगा आयोजन?
ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन कल से यानि 11 से 18 जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा. 11 और 12 जनवरी को यह शो केवल मीडिया कर्मियों के लिए रिजर्व है. जबकि 13 जनवरी से 18 जनवरी तक यह शो आम लोगों के लिए खुला रहेगा.
क्या रहेगी शो की टाइमिंग?
ऑटो एक्सपो मोटर शो सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा, जबकि वीकेंड में इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक है. वहीं इस शो के आखिरी दिन 18 जनवरी को इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी.
2020 के बाद हो रहा है आयोजन?
ऑटो एक्सपो भारत में हर दूसरे साल आयोजित होता है. आखिरी बार इसे 2020 में आयोजित किया गया था. जबकि COVID-19 के कारण 2022 में इस शो का आयोजन नहीं हो पाया था. इसलिए 2023 में यह आयोजित किया जा रहा है.
इंडिया एक्सपो मार्ट तक कैसे पहुंचें?
आयोजन स्थल सड़क और मेट्रो मार्गों से पूरी तरह कनेक्टेड है. यहां से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो कि यहां से लगभग 50 km दूर है. यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की दूरी 41 किलोमीटर है. जहां से यहां मेट्रो या सड़क के रास्ते पहुंचा जा सकता है. यहां से सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II है, नोएडा सेक्टर 51 आने वाले लोग एक्वा लाइन मेट्रो के जरिए यहां पहुंच सकते हैं. अन्य क्षेत्रों से आने के लिए आप दिल्ली मेट्रो के मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं.
कितनी है टिकट की कीमत?
ऑटो एक्सपो 2023 में जाने के लिए टिकट का रेट 13 जनवरी के लिए 750 रुपये, 14 और 15 जनवरी के लिए 475 रुपये और इसके बाद 350 रुपये प्रति टिकट रखा गया है. पांच साल तक के बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा. टिकट खरीदने के लिए आप BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑटो एक्सपो 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं. एक टिकट का इस्तेमाल केवल एक ही किया जा सकेगा.
इंडिया एक्सपो मार्ट में कितने हॉल और गेट हैं?
इंडिया एक्सपो मार्ट में 14 प्रदर्शनी हॉल हैं, जो बहुत सारे एक्टिविटीज और खाने पीने की चीजों के लिए रिजर्व है. इसके अलावा 3 इंट्री गेट और 3 एग्जिट गेट हैं.
कौन सी कार कंपनियां ले रही हैं हिस्सा?
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी, बीवाईडी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, एमजी मोटर इंडिया, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर समेत कई कंपनियां शामिल होंगी. जबकि महिंद्रा के साथ कई कंपनियां इस शो से किनारा कर चुकी हैं.
कौन सी कारें होंगी लॉन्च?
ऑटो एक्सपो में आने वाली कुछ महत्वपूर्ण मॉडल्स में मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर, मारुति की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी, हुंडई आयोनिक 5, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, किआ कार्निवल, किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट, एमजी एयर ईवी, एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट, टोयोटा जीआर कोरोला, टाटा पंच ईवी, टाटा सफारी फेसलिफ्ट, बीवाईडी सील ईवी सहित कई कारें शामिल हैं.
ये टू व्हीलर निर्माता लेंगे हिस्सा
इस बार भारत में लोकप्रिय लगभग सभी टू व्हीलर ब्रैंड्स ऑटो एक्सपो का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, Tork Motors, Joy e-bike, Matter, Godawari Electric, Hop Electric, Ultraviolette Automotive इस शो शामिल होंगी.