EVs In Auto Expo 2023: देश में ऑटो एक्सपो 2023 शुरू हो चुका है और इस इवेंट के पहले दिन कई ब्रांड्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शित किया. इस मोटर शो के पहले दिन हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, और एमजी मोटर जैसी कंपनियों ने अपनी आने वाली कई नई कारों को पेश किया और पर्यावरण के लिए अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों में अपने निवेश को लेकर भी काफी उत्सुकता दिखाई. इस मोटर शो में मारुति सुजुकी ने अपनी एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी इवीएक्स को भी पेश किया, जिसकी लॉन्चिंग 2025 तक हो सकती है.
हुंडई मोटर
ऑटो एक्सपो के पहले दिन हुंडई मोटर ने अपनी आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद रहे. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है, जो कि केवल पहले 500 ग्राहकों के लिए ही मान्य है. यह कार कंपनी के ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है.
किआ मोटर्स
किआ मोटर्स इंडिया ने भी इस ऑटो एक्सपो में अपनी ईवी9 और केए4 जैसी दो नई इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस किया है. कंपनी ने बताया कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में खुद को मजबूत करने के लिए 2,000 का निवेश अगले 4 सालों में करेगी. ईवी9 एक कॉन्सेप्ट कार है, जो कि 4,930 mm लंबी, 2,055 mm चौड़ी और 1,790 mm ऊंची है.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने इस ऑटो शो में अपनी कई कारों को उतारा है. जिसमें से कई ईवी और सीएनजी वाहन भी शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने पैसेंजर और कमर्शियल को मिलाकर करीब 20 नए वाहनों को पेश किया है. जिसमें सिएरा इलेक्ट्रिक कार ने सबसे अधिक ध्यान खींचा. यह कार साल 2025 तक बाजार में आ सकती है. साथ ही टाटा ने अपनी मिड साइज एसयूवी हैरियर का भी इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया है. यह 2024 तक लॉन्च हो सकती है.
एमजी मोटर और लेक्सस
ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी मोटर इंडिया ने अपने न्यू जेनरेशन हेक्टर की कीमतों की घोषणा कर दी है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये तक रखी गई है. साथ ही कंपनी ने बीच हैं. इसके अलावा, कंपनी ने एमजी4 और एमजी ईएचएस जैसे दो इलेक्ट्रिक कारों को भी पेश किया है.
इसके साथ ही लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस ने अपनी फिफ्थ जेनरेशन पांचवीं आरएक्स स्पोर्ट्स व्हीकल के दो वेरियंट्स आरएक्स350एच लग्जरी हाइब्रिड और आरएक्स500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस को भी अनवील किया.
यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो में पेश हुई Tork Motors की नई इलेक्ट्रिक बाइक Kratos X, जानिए क्या है खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI