Auto Expo 2023 India: इस साल 2020 के बाद देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ढेर सारी वाहन निर्माता कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वहीं बहुत सी नामी कंपनियों ने इस शो से किनारा भी कर लिए है. जिसमें सबसे बड़ा नाम भारत की आटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा का है. यह बात तो काफी पहले ही तय हो गई थी कि महिंद्रा इस ऑटो शो में हिस्सा नहीं लेगी. लेकिन इस बात का सबसे बड़ा फायदा मारूति सुजुकी और टाटा मोटर्स को हो रहा है, क्योंकि इन्हीं दो कंपनियों की गाड़ियों पर सबकी नजर है. इस ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स अपने सबसे ज्यादा वाहनों के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही है.
20 वाहनों के साथ उतरी है टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर और कमर्शियल सेगमेंट को मिलाकर करीब 20 वाहनों के साथ मौजूद है. इन वाहनों में कई इलेक्ट्रिक कारें, मिनी बस, सीएनजी कारें और ट्रक जैसे वाहन शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने इस शो में सिएरा ईवी, कर्व (ईवी और ICE), टाटा हैरियर एसयूवी EV, कॉन्सेप्ट कार अविन्या, पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी को प्रदर्शित किया है. इनमें सिएरा और हैरियर ईवी ने सबका ध्यान खींचा है. सिएरा भारतीय बाजार में 2025 तक देखने को मिल सकती है. वहीं हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले साल तक लॉन्च हो सकता है.
मारुति सुजुकी ने पेश की तीन नई एसयूवी
मारुति सुजुकी ने भी इस ऑटो एक्सपो में तीन नई एसयूवी कारों को पेश किया है. इस शो के पहले दिन कंपनी ने eVX नाम की एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश किया. यह कार साल 2025 तक भारतीय बाजार में आएगी, जो कि कंपनी पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है. इसके साथ ही कंपनी ने दो अन्य नई एसयूवी कारों को पेश किया है. इन कारों में 5-डोर जिम्नी एसयूवी और बलेनो आधारित फ्रोंक्स एसयूवी है, जो एक कूपे स्टाइल में बनाई गई है.
महिंद्रा की नहीं हो रही कोई चर्चा
महिंद्रा के ऑटो एक्सपो 2023 को छोड़ने के बाद इस समय उसकी कहीं कोई जिक्र नहीं हो रहा है. महिंद्रा इस समय अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है, जिसको लेकर उसने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. पिछले साल कंपनी ने यूरोप में अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस किया था. जो अगले कुछ सालों में बाजार में देखने को मिल सकती हैं. ये सभी कारें बहुत आधुनिक फीचर्स और लुक के साथ नजर आईं थीं. महिंद्रा के पास अपनी इन कारों को ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करने बहुत बढ़िया मौका था, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया.
यह भी पढ़ें :- ADAS के साथ अन्य कई खूबियों से लैस होगा टाटा सफारी और हैरियर का रेड डार्क एडिशन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI