Auto Expo 2023: Punch और Harrier को EV कॉन्सेप्ट के तौर पर ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है टाटा मोटर्स
पंच ईवी टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का चौथा मॉडल लॉन्च होगा और उम्मीद यह की जा रही है कि इसकी कीमत रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट से 2 लाख रुपये अधिक हो सकती है.
![Auto Expo 2023: Punch और Harrier को EV कॉन्सेप्ट के तौर पर ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है टाटा मोटर्स Auto Expo 2023 India Tata Motors Punch Harrier EV concept might be Showcased Check Details Auto Expo 2023: Punch और Harrier को EV कॉन्सेप्ट के तौर पर ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है टाटा मोटर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/c2b343ffa8a3505cced076523f764de01672651860788456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auto Expo 2023 India: यह बात तो पहले से ही तय है कि वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आगामी 2023 ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में देश की अग्रणी कंपनी होने के साथ ही और अधिक ईवी मॉडल्स को प्रदर्शित करने वाली है. टाटा मोटर्स की इस सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी काफी अधिक है और कंपनी ने बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया हुआ है, साथ ही कंपनी अपने इस पोर्टफोलियो में विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
टिआगो EV के बाद अब होगी पंच EV की इंट्री
कंपनी ने अपने EV पोर्टफोलियो में पिछले कुछ समय में Tiago EV और Tigor EV जैसे नए प्रोडक्ट्स को शामिल किया है, जबकि जल्द ही एक नए और महत्वपूर्ण प्रोडक्ट के रूप में Punch EV भी लॉन्च हो सकती है, जो कि Nexon EV के मुकाबले भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV होगी. पंच ईवी भी एक फ्लेक्सिबल प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसके स्टाइल की बात की जाए तो इसमें चारों तरफ़ नीले रंग के एक्सेंट के साथ और अलग डिजाइन के व्हील्स दिएजा सकते हैं. इसका आर्किटेक्चर Tiago EV जैसा ही होगा, लेकिन इसमें बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे लंबी रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है. ऑटो एक्सपो में पंच ईवी एक कॉन्सेप्ट कार के रूप में देखने को मिल सकती है. जबकि इसका प्रोडक्शन यूनिट हमें बाद में देखने को मिलेगा.
कितनी होगी पंच EV की कीमत?
पंच ईवी टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का चौथा मॉडल लॉन्च होगा और उम्मीद यह की जा रही है कि इसकी कीमत रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट से 2 लाख रुपये अधिक हो सकती है. पंच ईवी की कीमत नेक्सन ईवी की तुलना में कम होने के कारण कंपनी इसकी ओर ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करना चाहेगी.
हैरियर EV भी हो सकती है पेश
वहीं टाटा एक अन्य कॉन्सेप्ट कार के रुप में Harrier EV को भी शोकेस कर सकती है. यह नेक्सन ईवी के ऊपर एक प्रीमियम ईवी एसयूवी होगी और एक प्रीमियम ईवी की तरह इसमें 400-500 किमी की रेंज मिलने की संभावना है. Harrier EV को बाजार में देखना काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि फिलहाल Harrier में कोई भी पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें :- सीएनजी कार यूजर्स हो जाएं सावधान, ये 4 गलतियां पड़ सकती हैं भारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)