Auto Expo 2023: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिन्हें 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाना है. इस वीडियो में टाटा हैरियर ईवी और सफारी ईवी का सिल्हूट भी दिखता है, जिन्हें इस मेगा ऑटोमोटिव इवेंट में कॉन्सेप्ट कार के रूप में पेश किया जा सकता है.
बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर होगी तैयार
ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा के 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है. जो टू और थ्री-रो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ कई बॉडी स्टाइल को सपोर्ट करता है. ये ईवी कॉन्सेप्ट कारें टाटा के नए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर के फ्लेक्सिबिलिटी को दिखाएंगी.
मिलेगा नया लोगो
नई टाटा हैरियर ईवी और सफारी ईवी कॉन्सेप्ट कारों में पीछे की तरफ एक 'टी' लोगो देखने को मिल सकता है, जो टाटा मोटर के ईवी डिवीजन-टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएमएल) का नया सिग्नेचर लोगो हो सकता है. कंपनी के बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म को बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. हालांकि दोनों कॉन्सेप्ट ईवी के इंटीरियर का खुलासा अभी नहीं किया गया है. एक अनुमान के मुताबिक इनमें एडवांस फीचर्स और कनेक्टिविटी के साथ सेल्फ एसिस्ट लाउंज जैसा लेआउट हो सकता है.
अन्य EV भी लाएगी टाटा
टाटा का डेडीकेटेड इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर, आईसी इंजन प्लेटफॉर्म की पैकेजिंग और डिजाइन के मानकों से अलग हो सकता है. जैसे कि ICE वर्जन हैरियर और सफारी SUVs ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जिन्हें इलेक्ट्रिक वर्जन में बदलना मुश्किल काम है. जो कि लैंड रोवर का D8 आर्किटेक्चर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा हैरियर ईवी और सफारी ईवी का प्रोडक्शन वर्जन 2025 की शुरुआत में सड़कों पर देखने को मिल सकता है. साथ ही टाटा मोटर्स अपनी अन्य कई कारों को भी EV के रूप में बाजार में लाने की तैयारी कर रही है.
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा मुकाबला
इलेक्ट्रिक वर्जन में टाटा हैरियर हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी से मुकाबला करेगी. हुंडई की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39.2kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है, जो कि 136 PS की पॉवर और 395 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें एआरएआई प्रमाणित 452 किमी की रेंज मिलती है और हुंडई का कहना है कि यह ईवी मात्र 9.7 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
यह भी पढ़ें :- जल्द बाजार में देखने को मिल सकती है होंडा की नई एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI