Auto Expo 2023: अगले हफ्ते शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. कोरोना के बाद पहली बार सब कुछ लगभग पहले वाली स्थति में वापस आ चुका है. वहीं, मारुति सुजुकी और हुंडई अपने नये इलेक्ट्रिक मॉडल्स को पेश करने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं. इस ऑटो एक्सपो में पेश की जाने वाली कुछ कॉन्सेप्ट कारों में क्या कुछ खास देखने की मिल सकता है. इसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. 


मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार


मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की जानकारी पहले ही दे चुकी है. हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि, ये मारुति की YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार हो सकती है. जोकि कंपनी की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी. जिसे कंपनी लॉन्चिंग के समय पेश कर सकती है. ये कार बाजार में पहले से मौजूद टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और महिंद्रा की आने वाली एक्सयूवी 400 से मुकाबला करेगी.


किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 


किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार, किआ ईवी9 अगले हफ्ते होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को मिल सकती है. कंपनी इस कार को टेस्ट करने के साथ ही, पिछले साल लॉस एंजलिस ऑटो शो में पेश कर चुकी है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. इसीलिये किआ अपनी फ्यूचर एसयूवी कार में इसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की बात बोल चुकी है. किआ इसे भारत में लायेगी या नहीं, अभी इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन ये कार ऑटो एक्सपो में नजर आने की उम्मीद है.


टाटा अविन्या


टाटा इससे पहले होने वाले एक्सपो में भी अपनी शानदार और मजबूत कारों को पेश कर चुकी है. इस साल भी कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में कुछ कॉन्सेप्ट कारें पेश कर सकती है. जिनमें टाटा अविनया इलेक्ट्रिक कार एक हो सकती है. इसे तीसरे जेनरेशन के मॉडल्स पर तैयार किया गया है. इस कार में इंफोटेनेंट सिस्टम न देकर इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी जायेगी.


टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी


इसके अलावा टाटा अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार, टाटा कर्व का कॉन्सेप्ट भी पेश करेगी. कंपनी इस मिड साइज एसयूवी कूपे कार को पिछले साल अप्रैल में भी पेश कर चुकी है. कंपनी अपनी इस कार को इलेक्ट्रिक और कंबंशन इंजन दोनों विकल्प के साथ 2024 में बाजार में उतार देगी. टाटा अपनी इस कार में जेनरेशन 2 आर्किटेक्चर का प्रयोग करेगी. जिसमें ज्यादा पावर ट्रेन वाली बैटरी को ले जाने की क्षमता होगी, साथ ही इसमें AWD के लिए 2 मोटर का प्रयोग किया जायेगा.


यह भी पढ़ें- 


दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक की बुकिंग शुरू, आसमान का मिनी 'हवाई जहाज' है ये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI