Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में पेश हुई Tork Motors की नई इलेक्ट्रिक बाइक Kratos X, जानिए क्या है खासियत
कंपनी ने Kratos X इलेक्ट्रिक बाइक के साथ ही अपनी Kratos R बाइक के भी एक अपडेटेड वर्जन को पेश किया. इसमें एक ब्लैक-आउट बैटरी और एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया गया है.
Auto Expo India: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Tork Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Kratos X को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है. Kratos X की टेस्ट राइड इस साल मार्च-अप्रैल के दौरान शुरू होगी और डिलीवरी जून 2023 से शुरू होगी.
कैसी है बाइक?
Tork Kratos X में नए डिज़ाइन के साइड पैनल, फास्ट चार्जिंग, 7.0 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एल्यूमीनियम स्विंगआर्म के साथ फ्यूरियसली फास्ट मोड दिया गया है. कंपनी के अनुसार क्रेटोस एक्स में एक पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है, लेकिन कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक ब्लैक-आउट बैटरी पैक के साथ एक नए डार्क ब्लू कलर स्कीम में पेश किया गया है.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी के संस्थापक और सीईओ कपिल शेल्के ने ब्रांड के विजन के बारे में बताते हुए कहा कि, टॉर्क मोटर्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट को अधिक सुविधाजनक और व्यावहारिक बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. अनुभवी और प्रतिभाशाली पेशेवरों की एक टीम ने क्रेटोस एक्स को पूरी तरह से इन-हाउस बनाया है, जो कि एक मजेदार राइडिंग का अनुभव देगी.
पेश हुआ अपडेटेड टॉर्क क्रेटोस आर
कंपनी ने Kratos X इलेक्ट्रिक बाइक के साथ ही अपनी Kratos R बाइक के भी एक अपडेटेड वर्जन को पेश किया. इसमें एक ब्लैक-आउट बैटरी और एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया गया है. इसके मौजूदा मॉडल की तुलना में लेआउट और ग्राफिक्स में भी बदलाव देखने को मिलता है. नई KRATOS R, जेट ब्लैक और व्हाइट जैसे दो नए कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगी.
जल्द शुरू होगी पूरे देश में डिलिवरी
टॉर्क मोटर्स ने कुछ समय पहले ही पुणे में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर अनुभव केंद्र और हैदराबाद, सूरत और पटना जैसे शहरों में डीलरशिप की शुरूआत की है. फिलहाल कंपनी पुणे, मुंबई और हैदराबाद में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी कर रही है और जल्द ही इसके पूरे देश में शुरू होने की संभावना है.