Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हो सकती है टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर CNG, मारूति की XL6 को देगी टक्कर
Toyota की Hyryder CNG मिडसाइज़ SUV सेगमेंट में पहला सीएनजी के विकल्प के साथ देश में आने वाली पहली कार होगी. इसमें सीएनजी किट के साथ एक 1.5-लीटर K15C, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा.
![Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हो सकती है टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर CNG, मारूति की XL6 को देगी टक्कर Auto Expo 2023 India Toyota would be launch their Urban Cruiser Hyryder SUV as CNG version in Auto Expo 2023 Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हो सकती है टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर CNG, मारूति की XL6 को देगी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/e90f65984bb2c64e44fa09c85bc47f051672923311933456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auto Expo 2023 India: जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर देश में इसी महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में हिस्सा ले रही है. जिसमें कंपनी अपने कुछ ग्लोबल मॉडल्स को पेश कर सकती है. इनमें जीआर कोरोला हैचबैक के साथ, एक हाइब्रिड, एक पीएचईवी और हाइड्रोजन कार्स सहित इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. साथ ही Toyota Hyryder का CNG वर्जन भी लॉन्च हो सकता है.
शुरू हो चुकी है बुकिंग
यदि आप टोयोटा की अर्बन क्रूज़र हाइराइडर को सीएनजी वर्जन में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर जा कर बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 25,000 रुपये की टोकन मनी जमा करनी होगी.
फीचर्स
टोयोटा हाइराइडर के सीएनजी वर्जन में मिड-स्पेक एस और जी ट्रिम का विकल्प मिलेगा. इस कार के G ट्रिम में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कनेक्टेड कार टेक, फुल-एलईडी हेडलैंप, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 6 एयरबैग मिलता है, साथ ही इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
कैसा होगा पावरट्रेन?
Toyota की Hyryder CNG मिडसाइज़ SUV सेगमेंट में पहला सीएनजी के विकल्प के साथ देश में आने वाली पहली कार होगी. इसमें सीएनजी किट के साथ एक 1.5-लीटर K15C, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जिसे मारूति अपनी ग्रैंड विटारा सहित अन्य कई कारों में भी इस्तेमाल करती है. जबकि इसके रेगुलर मॉडल में इसी इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है. यह इंजन CNG मोड पर 88bhp/121.5Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. HyRyder में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
मारूति XL 6 CNG से होगा मुकाबला
रेगुलर वर्जन में यह कार मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देती है, लेकिन सीएनजी वर्जन में इसका मुकाबला मारुती की एक्सएल 6 सीएनजी से होगा. XL 6 में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन सीएनजी मोड पर 6000rpm पर 86.63 bhp की पावर और 4400 rpm पर 136.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.56 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन राजमार्गों पर स्थापित होगें 253 फास्ट चार्जिंग स्टेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)