Kia Car Unveiled: किआ ने आखिरकार अपनी नई कार्निवल एमपीवी से पर्दा हटाने के साथ ही इस नई पीढ़ी के मॉडल को भारत में पहली बार पेश कर दिया गया है. देश के घरेलू बाजार में मौजूदा कार्निवल काफी समय से है. वहीं, नई पीढ़ी का ये मॉडल इसके वर्तमान मॉडल से बहुत बड़ा होने के साथ ही कई नई सुविधाओं के साथ पेश किया गया है.


डिजाइन


नई कार्निवल का डिजाइन पहले से ज्यादा बोल्ड है. अब यह ज्यादा आकर्षक चेहरे के साथ एमपीवी की तरह कम दिखती है, जबकि विजुअल बल्क अच्छी तरह से छिपा हुआ है. वहीं ये कार 5156 mm की लंबाई के साथ, भारत की सबसे लंबी कारों में से एक होने के साथ-साथ मौजूदा मॉडल से काफी बड़ी है.


केबिन


इसके केबिन की बात करें तो, इसमें कैप्टन सीट्स और मल्टिपल सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ इसके अंदर अच्छा स्पेस देखने को मिलता है. वहीं इसके डैशबोर्ड में डबल 12.3 इंच की स्क्रीन दी गयीं हैं. साथ ही साथ ये मॉडल पहले से कहीं अधिक आरामदायक है.


खास फीचर्स


इस एमपीवी में स्लाइडिंग दरवाजे इसकी पहचान हैं. जबकि अंदर लग्जरी अपहोल्स्ट्री के साथ, अच्छा स्पेस देखने को मिलता है. इसे सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए ADAS और 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर दिए गए हैं.


इंजन


नई जनरेशन कार्निवल में एक बड़े डीजल इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जारी रहेगा. जबकि विदेशों में नए कार्निवल में एक बड़ा पेट्रोल इंजन भी मिलता है.


कीमत


इसमें लग्जरी फीचर्स को देखते हुए, भारत में ये कार अच्छी कीमत के साथ पेश की जाएगी. वहीं ये टोयोटा वेलफायर और इनोवा हाइक्रॉस से कहीं ज्यादा है. इसलिए इसकी कीमत इनोवा हाइक्रॉस के टॉप एन्ड वेरिएंट के आसपास उम्मीद की जा सकती है. लंबे और आरामदायक सफर के लिए प्रीमियम एमपीवी की अच्छी डिमांड है और कार्निवल उन जरूरतों को पूरा करती है.


यह भी पढ़ें :- Auto Expo 2023: टाटा मोटर्स ने पेश कर दिया टाटा कर्व एसयूवी का पेट्रोल वर्जन, देखें डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI