Auto Expo Highlights: आम जनता के लिए खुला ऑटो एक्सपो 2023, देखने को मिलेंगी ये शानदार गाड़ियां
Auto Expo Highlights: इंडिया ऑटो एक्सपो 2023 का आज तीसरा दिन है. 11 और 12 जनवरी को यह शो केवल मीडिया कर्मियों के लिए रिजर्व था. जबकि आज से आम जनता के लिये खोल दिया गया है जो 18 जनवरी तक चलेगा.
LIVE

Background
ऑटो एक्सपो 2023 में पहुंचने का सबसे आसान तरीका ये है
ऑटो एक्सपो 2023 जहां चल रहा है वो सड़क और मेट्रो मार्गों से पूरी तरह से कनेक्टेड है. ऑटो एक्सपो के सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II है, नोएडा सेक्टर 51 आने वाले लोग एक्वा लाइन मेट्रो के जरिए यहां पहुंच सकते हैं.
आम जनता के लिए खुल गया ऑटो एक्सपो 2023
ऑटो एक्सपो 2023 आज यानी 13 जनवरी को आम जनता के लिए खुल गया है. यह सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. आप अगर यहां जाना चाह रहे हैं, तो आपको BookMyShow से पहले ही टिकट बुक करना होगा.
ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण का हुआ औपचारिक उद्घाटन
केंद्रीय सड़क परिहवन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने आज गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 का औपचारिक तौर पर उद्घाटन कर दिया है. तीन साल के लंबे अंतराल के बाद यह ऑटो एक्सपो शुरु हुआ है. इस एक्सपो में 13 जनवरी से आम लोगों आने की इजाजत मिल जाएगी.
Addressing Inaugural Ceremony of Auto Expo - The Motor Show 2023 https://t.co/ROPPjAlxWc
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 12, 2023
नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो का किया औपचारिक उद्घाटन
केंद्रीय सड़क परिहवन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 का औपचारिक तौर पर उद्घाटन किया है. हालांकि, ये एक्सपो 11 तारीख से ही चल रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण की शुरुआत की. तीन साल के लंबे अंतराल के बाद यह ऑटो एक्सपो शुरु हुआ है. इस एक्सपो में 13 जनवरी से आम लोगों आने की इजाजत मिल जाएगी.
मारुति की क्रॉसओवर कार Fronx में हैं कई शानदार फीचर
Fronx क्रॉसओवर कार में कई शानदार फीचर हैं. इस कार में हेड्स अप डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा और 22.86 सेमी का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके साथ ही इसमें आर्किमिस साउंड सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड और एपल कार प्ले के साथ ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट भी मिलेगा. वहीं इसे गियर शिफ्ट इंडीकेटर के साथ वायरलैस चार्जर और पैडल शिफ्टर से लैस किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

